Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Farmers Protest: किसान आंदोलन के चलते उत्‍तराखंंड में पटरी पर नहीं लौटा ट्रेनों का संचालन, कुछ रद्द तो कुछ के रूट बदले

    Punjab Farmers Protest पंजाब के पटियाला जिले के शंभू बार्डर पर किसान 17 अप्रैल से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के चलते किसानों द्वारा रेल पटरी को बाधित किया गया है। आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को जहां रद्द किया गया है वहीं कुछ के रूट परिवर्तित किए गए हैं। लक्सर रुड़की से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन एक घंटे से 11 घंटे की देरी से भी चली।

    By Anoop kumar singh Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 03 May 2024 08:49 AM (IST)
    Hero Image
    Punjab Farmers Protest: किसान 17 अप्रैल से आंदोलन कर रहे हैं।

    संवाद सूत्र, जागरण, लक्सर। Punjab Farmers Protest: पंजाब में शंभू रेलवे स्टेशन के पास किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन पटरी पर नही लौट रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को जहां रद्द किया गया है, वहीं कुछ के रूट परिवर्तित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के पटियाला जिले के शंभू बार्डर पर किसान 17 अप्रैल से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के चलते किसानों द्वारा रेल पटरी को बाधित किया गया है। इसके चलते ट्रेनों का संचालन बुरी तरह से गड़बड़ाया हुआ है।

    गुरुवार को भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। अमृतसर से हरिद्वार व हरिद्वार से अमृतसर, जन शताब्दी एक्सप्रेस और ऋषिकेश से श्रीगंगानगर व श्रीगंगानगर से ऋषिकेश, इंटरसिटी एक्सप्रेस 16वें दिन भी रद्द रही। इनके अलावा लक्सर रुड़की से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन एक घंटे से 11 घंटे की देरी से भी चली।

    ये ट्रेन हुईं लेट 

    • फिरोजपुर कैंट, धनबाद, गंगा सतलुज एक्सप्रेस - 11 घंटे
    • कानपुर, जम्मूतवी, जम्मूतवी एक्सप्रेस - 10 घंटे
    • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, योगनगरी ऋषिकेश, हेमकुंड एक्सप्रेस - सात घंटे
    • जम्मूतवी, टाटानगर, टाटानगर एक्सप्रेस - छह घंटे
    • जम्मूतवी, गुआहाटी, लोहित एक्सप्रेस - पांच घंटे
    • अमृतसर, देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस - पांच घंटे
    • जबलपुर, हरिद्वार समर स्पेशल - चार घंटे
    • अमृतसर, पुरैना कोर्ट, जनसेवा एक्सप्रेस - साढ़े तीन घंटे
    • कटिहार, अमृतसर, आम्रपाली एक्सप्रेस - साढ़े तीन घंटे
    • जम्मूतवी, कोलकाता, कोलकाता एक्सप्रेस - तीन घंटे
    • हावड़ा, अमृतसर मेल - तीन घंटे,
    • प्रयागराज, चंडीगढ़, ऊंचाहार एक्सप्रेस - दो घंटे