Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

.रास्ते को लेकर सेना और ग्रामीण फिर आमने-सामने

जागरण संवाददाता रुड़की दुर्गा कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते को लेकर मंगलवार को फिर

By JagranEdited By: Updated: Tue, 14 May 2019 05:01 PM (IST)
Hero Image
.रास्ते को लेकर सेना और ग्रामीण फिर आमने-सामने

जागरण संवाददाता, रुड़की: दुर्गा कॉलोनी की ओर जाने वाले रास्ते को लेकर मंगलवार को फिर सेना और ग्रामीण आमने-सामने आ गए। सेना की ओर से रास्ते में खाई खोदकर उसको बंद कर दिया गया। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। बाद में उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसपी देहात से शिकायत की। जेएम के हस्तक्षेप के बाद फिर से रास्ते को खोल दिया गया।

सैन्य परिसर से होकर एक रास्ता दुर्गा कॉलोनी, नंदा कॉलोनी, जलालपुर, भंगेडी आदि गांव को जाता है। करीब डेढ़ माह से सेना इस रास्ते को बंद करना चाहती है, लेकिन ग्रामीण रास्ते को खुद का बताते हुए बंद किए जाने का विरोध कर रहे हैं। कई बार सेना और ग्रामीणों के बीच टकराव भी हो चुका है। छह मई को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तय किया गया कि जब तक मेरठ से सेना के अधिकारी राजस्व रेकार्ड लेकर नहीं आते हैं, तब तक पूर्व की भांति रास्ते को चलने दिया जाएगा, लेकिन अभी तक मेरठ से रेकार्ड ही नहीं आ पाया है। मंगलवार को सुबह जैसे ही कॉलोनी के लोग बाहर निकले तो सेना की ओर से गहरी खाई खोद दी गई। स्कूल जाने वाले छात्रों को भी नहीं जाने दिया गया। ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया। ड्यूटी पर मौजूद सैनिकों ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि वह उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। इसके बाद समाजसेवी हर्ष प्रकाश काला, डॉ. अमर सिंह आदि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल एवं एसपी देहात नवनीत भुल्लर के कार्यालय में पहुंचे और सेना की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। जेएम ने सेना के अधिकारियों से वार्ता की। दोपहर बाद रास्ते को खोल दिया गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप