एसपी ट्रैफिक सीओ ट्रैफिक व अन्य यातायात प्रभारी यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व ब्लाइंड स्पाट चिह्नित कर सुधार के लिए संबंधित एजेंसीज और विभागों से समन्वय स्थापित करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। चारधाम यात्रा के दौरान गंगा घाटों के मुख्य स्थानों पर जल पुलिसकर्मी प्रत्येक दशा में आवश्यक उपकरण सहित तैनात रहेंगे। एसएसपी डोबाल ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों का फोकस फिलहाल चारधाम यात्रा...
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह पुलिकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। खासतौर पर थानेदारों के पेंच कसते हुए यह साफ किया कि कार्यशैली में सुधार नहीं लाया गया तो कुर्सी हिलनी तय है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बैठक में चारधाम यात्रा, कांवड़ मेले की तैयारियों के अलावा एनडीपीएस एक्ट के बड़े मामलों पर फोकस रहा। पुलिस कार्यालयों से भेजे जाने वाले प्रार्थना पत्रों पर सुस्ती पर एसएसपी ने खासी नाराजगी जताई और गौ तस्करी के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान अपराधों के खुलासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 40 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया। एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि चारधाम यात्रा के दौरान शाम पांच बजे से शाम सात बजे तक क्षेत्र में सक्रिय रहकर चेकिंग करेंगे। कहा कि मैं खुद इसकी मानीटरिंग करूंगा।
एसपी ट्रैफिक, सीओ ट्रैफिक व अन्य यातायात प्रभारी यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व ब्लाइंड स्पाट चिह्नित कर सुधार के लिए संबंधित एजेंसीज और विभागों से समन्वय स्थापित करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। चारधाम यात्रा के दौरान गंगा घाटों के मुख्य स्थानों पर जल पुलिसकर्मी प्रत्येक दशा में आवश्यक उपकरण सहित तैनात रहेंगे।
एसएसपी डोबाल ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों का फोकस फिलहाल चारधाम यात्रा व कांवड़ मेले की तैयारियों पर होना चाहिए। होमवर्क पूरा कर तैयारियों को फाइनल टच दें। रोड साइड वाहन खड़े न हों, अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया जाए। बढ़ते तापमान के बीच हमें अपना विवेक भी बनाए रखना है। हमें कानून व्यवस्था भी बनाए रखनी है और अनावश्यक रूप से किसी से उलझना भी नही है।
इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम पंकज कुमार गैरोला, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह सहित सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी व अधिकारी मौजूद रहे।
इनको मिला पुलिस मैन आफ द मंथ
एसएसपी ने चुनाव सेल प्रभारी मनीष उपाध्याय, एसआइ ऋषिकांत पटवाल, शहर कोतवाली के एसएसआइ सतेंद्र बुटोला, हरकीपैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान, रानीपुर गैस प्लांट चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल, सिडकुल थाने से उपनिरीक्षक प्रकाश चन्द्र व उपनिरीक्षक इन्द्र सिंह गडिया, थाना बहादराबाद से उपनिरीक्षक विजय प्रकाश, भगवानपुर से चौकी प्रभारी शहजाद अली, उपनिरीक्षक पुनित दसौनी सहित कुल 40 पुलिसकर्मियों को पुलिस मैन आफ द मंथ के तौर पर पुरस्कृत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।