Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishikesh: नीरज फारेस्ट रिसोर्ट में अवैध कसीनो संचालन के मामले में गुप्ता के क्लीनिक पहुंची पुलिस; संचालक फरार

    Illegal Resort In Wellness Center जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत गंगा भोगपुर में स्थित नीरज फारेस्ट रिसोर्ट में पौड़ी गढ़वाल पुलिस की ओर से कसीनो का भंडाफोड़ किया गया था। मौके से 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में चार अन्य आरोपित वांछित हैं जिनमें नीरज मिर्गी केंद्र के मिर्गी विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता शामिल है।

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 26 Sep 2023 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    Illegal Casino Operation Case: नीरज फारेस्ट रिसोर्ट में अवैध कसीनो संचालन के मामले में गुप्ता के क्लीनिक पहुंची पुलिस

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Illegal Casino Operation In Resort Case: जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत गंगा भोगपुर में स्थित नीरज फारेस्ट रिसोर्ट में पौड़ी गढ़वाल पुलिस की ओर से कसीनो का भंडाफोड़ किया गया था। मौके से 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में चार अन्य आरोपित वांछित हैं, जिनमें नीरज मिर्गी केंद्र के मिर्गी विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को लक्ष्मणझूला थाना पुलिस हरिद्वार मार्ग स्थित मिर्गी क्लीनिक पहुंचे। पुलिस टीम को यहां वांछित आरोपित एक गुप्ता नहीं मिल पाया। अभी पुलिस मिर्गी केंद्र में संबंधित अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

    32 लोगों को किया गया गिरफ्तार

    नीरज फारेस्ट रिसोर्ट में बीते गुरुवार की मध्य रात्रि छापा मारकर पुलिस ने यहां अवैध रूप से संचालित कसीनो का भंडाफोड़ किया था। मौके से 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 28 जुआरी और चार खेल में सहयोगी शामिल थे।

    कसीनो को किया गया सीज

    अवैध रूप से कसीनो का संचालन करने के आरोप में रिसोर्ट के मालिक आरके गुप्ता सहित, रिसोर्ट मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट आफिस मैनेजर तनुज गुप्ता और जुआ खिलाने वाले गिरोह का सरगना विशाल सिंह निवासी भगवती गार्डन, नई दिल्ली को आरोपित बनाते हुए वांछित किया गया था। रिसोर्ट के वेलनेस सेंटर में कसीनो का संचालन किया जा रहा था, जिसे सीज कर दिया गया था।

    आरोपितों में उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल भी था शामिल

    इस मामले में गिरफ्तार 32 आरोपितों में उत्तराखंड पुलिस का कांस्टेबल विनीत कुमार भी शामिल था। यह कोतवाली ऋषिकेश में तैनात था। आरोपित कांस्टेबल विनीत कुमार को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।