Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में पंचायत चुनाव का कांवड़ मेले पर भी असर, किश्तों में हरिद्वार पहुंच रहा पुलिस बल

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:32 PM (IST)

    हरिद्वार में कांवड़ मेले के लिए अन्य जिलों से पुलिस बल पंचायत चुनावों के कारण किश्तों में पहुंच रहा है। मेला समाप्त होते ही पुलिस बल को वापस भेज दिया जाएगा जिससे बड़ा खाना आयोजन पर संशय बना हुआ है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गुरुवार तक पूरा बल पहुंचने की उम्मीद है और मेले की तैयारियां पूरी हैं।

    Hero Image
    मेला निपटने के बाद इस बार भी बड़ा खाना को लेकर संशय. Concept Photo

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। प्रदेश में हरिद्वार को छोड़कर बाकी जिलों में चल रहे पंचायत चुनाव का असर हरिद्वार में कांवड़ मेले पर भी नजर आ रहा है। चुनाव प्रक्रिया के चलते कांवड़ मेले के लिए अन्य जिलों से आने वाले पुलिस बल धीमे-धीमे किश्तों में हरिद्वार पहुंच रहा है। वहीं, कांवड़ मेला निपटते ही पुलिस बल तुरंत मूल जनपदों को रवाना किया जाएगा। यही वजह है कि इस बार बड़ा खाना को लेकर भी संशय बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी जनपदों में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रचार अपने चरम पर है। इसलिए सभी जिलों में पुलिस की व्यस्तता बढ़ी हुई है। इधर, हरिद्वार में कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।

    मेले में करीब पांच करोड़ कांवड़ यात्री पहुंचने का अनुमान है। इसलिए हर साल की तरह बाकी जनपदों से पुलिस बल की डिमांड की गई है। लेकिन पंचायत चुनाव के कारण दूसरे जिलों से एक साथ पुलिस बल भेजने में कठिनाई आ रही है। जबकि हमेशा एक या दो दिन पहले ही पुलिस बल हरिद्वार पहुंच जाता था। समय से उनके रहने खाने की व्यवस्था हो जाती थी।

    पंचायत चुनाव के कारण पुलिस बल को 23 जुलाई की शाम तक उनके जिलों के लिए रवानगी कर दी जाएगी। इसी कारण कांवड़ मेला निपटने के अगले दिन होने वाला बड़ा खाना आयोजन इस बार भी स्थगित होने की प्रबल संभावना है। पिछले साल प्रदेश में बड़ी बस दुर्घटना के चलते राजकीय शोक घोषित होने के कारण बड़ा खाना आयोजित नहीं हो सका था।

    एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गुरुवार को ब्रीफिंग से पहले तक लगभग पूरा पुलिस बल हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है। बाकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी के सहयोग से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराया जाएगा।