शोरूम से जेवरात उड़ाने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, ऐसे मिला था सुराग
कनखल में शोरूम से जेवरात उड़ाने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया।
रुड़की, [जेएनएन]: कारोबारी के शोरूम से जेवरात उड़ाने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन महिलाओं ने जेवरात खरीदने के बहाने कुछ गहने उड़ा दिए थे।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार जनपद में कनखल के रोहित वर्मा के शोरूम से जेवरात की साफ कर फरार होने वाले होने वाली दो महिलाओं को रुड़की में कारोबारी ने घेराबंदी करके पकड़ लिया।
पढ़ें-दो लाख रुपये की लॉटरी के चक्कर में गंवाए 30 हजार, जानिए कैसे की ठगी
आरोपियों ने जेवरात की खरीददारी के बहाने जेवर साफ किये थे। कारोबारी ने सीसीटी फुटेज में इन आरोपियों को जेवरात साफ करते हुए देखा था। रुड़की में इनकी कार को घेराबंदी करके पकड़ा गया।
पढ़ें:-ट्रेनिंग के नाम पर चार लाख रुपये लेकर चंपत हो गया युवक
कार सवार एक अन्य युवक फरार हो गया, जबकि पकड़ी दो महिलाओं से पुलिस पूछताछ देर रात तक पूछताछ करती रही। पकड़े गई दोनों अलवर राजस्थान की निवासी हैं। इस बाबत राजस्थान पुलिस से भी संपर्क किया गया है।
पढ़ें:-मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर 27 लाख रुपये ठगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।