फर्जी एसडीएम बन कर रहा था वसूली, फिर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
हरिद्वार के मंगलौर में फर्जी एसडीएम बनकर वसूली करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा।
मंगलौर, [जेएनएन]: हरिद्वार जिले के मंगलौर में एक युवक फर्जी एसडीएम बनकर लोगों से वसूली कर रहा था। लेकिन, शक होने पर कुछ लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब रोडवेज बस स्टैंड पर एक व्यक्ति खुले में शौच कर रहा था। इस दौरान दो लोग उसके पास पहुंचे जिनमें से एक ने खुद को एसडीएम बताकर उससे पांच सौ रुपए जुर्माने के तौर पर वसूल लिए।
इसके बाद यह दोनों युवक नींबू पानी बेचने वाले एक रेडी वाले के पास पहुंचे। उन्होंने रेडी वाले से कहा कि वह खराब माल बेच रहा है, जिसके लिए वह पांच हजार का जुर्माना भरे। रेडी वाला अपने गल्ले से कुछ रुपए निकाल कर देने ही वाला था, कि पास खड़े लोगों को दोनों युवकों पर शक होने लगा। जैसे ही लोग उन दोनों को पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो एक युवक चलती बस में सवार होकर फरार हो गया। जबकि दूसरा युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनार्इ की और मंगलौर कस्बा चौकी पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भरत सिंह पुत्र विजय पुंडीर निवासी आनंदपुरी, मुजफ्फरनगर बताया। आरोपी शराब के नशे में भी था।
यह भी पढ़ें: सोने की चमक दिखाकर झांसे में लेते थे लोगों को, अब आए पकड़ में
यह भी पढ़ें: पुलिस के रडार पर साइबर ठगों के संभावित ठिकाने, सरगना की तलाश तेज
यह भी पढ़ें: एटीएम क्लोनिंग मामला: पुलिस की गिरफ्त में महिला आरोपी, कर्इ खुलासे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।