Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pitru Amavasya 2025: रविवार को उमड़ेंगे भक्त, हरिद्वार में भारी वाहनों की नो एंट्री

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:26 PM (IST)

    Pitru Amavasya 2025 हरिद्वार में पितृ अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में सुबह छह बजे से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर बिजनौर और देहरादून की ओर से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं।

    Hero Image
    पुलिस ने लागू किया यातायात व पार्किंग प्लान. File

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। पितृ विसर्जन (अमावस्या) पर हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए यातायात प्लान लागू किया गया है। जिसके तहत हरिद्वार शहर में सुबह छह बजे से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग-अलग रूट से आने वाले यात्रियों के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग निर्धारित की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने यातायात व पार्किंग प्लान का शत प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

    एसपी क्राइम व यातायात जितेंद्र मेहरा ने बताया कि दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली एवं बस गढ्ढा पार्किंग एवं बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क होंगे। छोटे वाहनों कार, जीप को गढ़ढा पार्किंग, रोड़ीबेलवाला मैदान में पार्क कराया जाएगा।

    बिजनौर व नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली व रोडवेज बस बैरागी कैम्प में पार्क होंगी। तुलसी चौक से देवपुरा चौक के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। देहरादून-ऋषिकेश की ओर से आने वाले ट्रैक्टर ट्राली व बसों को जयराम मोड़ कट से पन्तद्वीप पार्किंग, चमगादड़ टापू व लालजीवाला पार्किंग और बैरागी कैम्प पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

    शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक की ओर स्थानीय वाहनों को छोड़कर बाहरी जनपद के सभी छोटे व बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। बताया कि बुजुर्ग व दिव्यांगों के वाहन कुर्मांचल बैंक से भल्ला स्टेडियम के पीछे पार्क किए जाएंगे। भारी वाहन हरिद्वार शहर क्षेत्र में सुबह छह बजे से रात में भीड़ खत्म होने तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।