Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Piran Kaliyar : उर्स की रस्मों में शामिल होने पिरान कलियर पहुंचे 107 पाकिस्तानी जायरीन; 6 दिन ठहरेंगे दरगाह पर

    By Rena Edited By: Mohammed Ammar
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 06:20 PM (IST)

    Piran Kaliyar दल के लीडर अहसानुल हक चांद ने बताया कि अटारी बार्डर से कलियर तक उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई। सभी जायरीन कलियर पहुंचकर राहत और सुकून महसूस कर रहे हैं। पहली बार भारत सरकार ने पाक जायरीन को एक सप्ताह का वीजा दिया है। इससे पहले तक उर्स में शामिल होने के लिए आने वाले पाक जायरीन चार दिन तक कलियर में ठहरते थे।

    Hero Image
    Piran Kaliyar : उर्स की रस्मों में शामिल होने पिरान कलियर पहुंचे 107 पाकिस्तानी जायरीन

    संवाद सूत्र, हरिद्वार: दरगाह पिरान कलियर के 755वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी जायरीन का 107 सदस्यीय दल मंगलवार को कलियर पहुंच गया है। पाकिस्तानी जायरीन छह दिन पिरान कलियर में ठहरेंगे और उर्स की सभी रस्मों में शामिल होंगे। दो अक्टूबर को दल वापस पाकिस्तान लौट जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी एंबेसी के दो अधिकारियों के साथ जायरीन का दल के लीडर अहसानुलहक चांद के नेतृत्व सुबह रुड़की पहुंचा। रेलवे स्टेशन पर कलियर मेला अधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने दल का स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा में पाक जायरीन को कलियर पहुंचाया गया।

    दल के लीडर अहसानुल हक चांद ने बताया कि अटारी बार्डर से कलियर तक उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई। सभी जायरीन कलियर पहुंचकर राहत और सुकून महसूस कर रहे हैं। पहली बार भारत सरकार ने पाक जायरीन को एक सप्ताह का वीजा दिया है। इससे पहले तक उर्स में शामिल होने के लिए आने वाले पाक जायरीन चार दिन तक कलियर में ठहरते थे। वे इसके लिए वह भारत सरकार का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner