Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar में पायलट बाबा आश्रम में मारपीट, संन्यासी की अंगुली तोड़ी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 02:06 PM (IST)

    हरिद्वार के पायलट बाबा आश्रम में आंतरिक कलह के चलते संन्यासी के साथ मारपीट हुई जिसमें उसकी उंगली टूट गई। हंस गिरि नामक शिष्य ने करण गिरि और विनोदानंद गिरि पर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी उंगली में फ्रैक्चर पाया गया।

    Hero Image
    कनखल थाने में चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। हरिद्वार में कनखल क्षेत्र के पायलट बाबा आश्रम में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। आश्रम के आंतरिक मतभेद के चलते एक संन्यासी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि बाबा के एक शिष्य को लाठी-डंडों से पीटा गया, जिसमें उसकी एक अंगुली में फ्रैक्चर आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस के मुताबिक, ब्रह्मलीन पायलट बाबा के शिष्य हंस गिरि निवासी पायलट बाबा आश्रम जगजीतपुर ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात करीब 12:30 बजे वह अपने कमरे में थे, तभी करण गिरि और विनोदानंद गिरि उर्फ ब्रह्मानंद उनके कमरे के बाहर आकर दरवाजे पर लात मारते हुए गाली-गलौज करने लगे।

    डर की वजह से उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद जब वे विनोदानंद के कमरे में गाली-गलौज का कारण पूछने गए, तो वहां पहले से ही करण गिरि, विनोदानंद गिरि और दो अन्य अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। आरोप है कि इन सभी ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। वे जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से पीटा।

    शोर सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तब आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पीड़ित को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे में पता चला कि उनकी बायें हाथ की एक अंगुली में फ्रैक्चर है, जिस पर प्लास्टर चढ़ाया गया है।

    इं स्पेक्टर कनखल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मामले में चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है।