हरिद्वार में हवाई फायरिंग करने वाला पिल्ला गैंग का सरगना गिरफ्तार, एलएलबी का छात्र निकला भानु
हरिद्वार पुलिस ने पिल्ला गैंग के सरगना भानु को गिरफ्तार किया है जो कनखल क्षेत्र में घूम-घूम कर हवाई फायरिंग कर रहा था। एलएलबी का छात्र भानु हरिद्वार देहरादून और सहारनपुर में फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। 15 सितंबर को पिल्ला गैंग के सदस्यों ने जगजीतपुर इलाके में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी जिसमें एक जूस विक्रेता बाल-बाल बच गया था।

जासं, हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में घूम-घूम कर हवाई फायरिंग करने वाले पिल्ला गैंग के सरगना भानु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भानु एलएलबी का छात्र है और हरिद्वार के अलावा देहरादून और सहारनपुर में भी फायरिंग की घटनाओं का अंजाम दे चुका है।
15 सितंबर को कनखल के जगजीतपुर इलाके में पिल्ला गैंग के गुर्गों ने जगह-जगह फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। जूस विक्रेता मनोज कुमार की दुकान के बाहर भी फायर किया गया था। गोलीबारी में वह बाल-बाल बच गया।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलते हुए आरोपितों की पहचान कराई और दबिश के दौरान गैंग के सरगना भानु को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि भानु भारद्वाज मूल रूप से लक्सर के भोगपुर गांव का रहने वाला है।
एलएलबी का छात्र होने के बावजूद उसने कानून की पढ़ाई छोड़ अपराध का रास्ता चुन लिया। पुलिस के अनुसार, भानु अपने गैंग के साथ न सिर्फ अपराधिक घटनाओं में साथ रहता था, बल्कि अदालत में पैरवी और जमानत कराने तक के पैंतरे भी आजमाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।