Indian Railways News Update: आज भी रहेगी ट्रेनें रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी
पठानकोट में चक्की नदी में आई बाढ़ के कारण रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए नौ ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जम्मूतवी से चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए जम्मू से छपरा के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई है।

संवाद सूत्र, जागरण लक्सर। जम्मू मंडल के पठानकोट रेलवे स्टेशन के पास चक्की नदी में आई बाढ़ के चलते रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रविवार को भी नौ ट्रेनों को रद्द किया गया है।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से योगनगरी ऋषिकेश आने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस, 14609 योगनगरी से श्री माता देवी वैष्णो कटरा जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस, 12332 जम्मू से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस, 12356 जम्मूतवी से पटना जाने वाली पटना एक्सप्रेस, 12208 जम्मूतवी से काठगोदाम जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस, 14606 जम्मूतवी से योग नगरी ऋषिकेश आने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22432 शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन से सूबेदारगंज जाने वाली सूबेदारगंज एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन जम्मूतवी से 31 अगस्त दिन रविवार को नहीं किया जाएगा।
लक्सर: नौ ट्रेनों के रद होने से सोमवार को लक्सर रेलवे स्टेशन पर अधिकतर ट्रेनें नहीं पहुंच पाएंगी। वहीं 12237 वाराणसी जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। 12238 जम्मू से वाराणसी जाने वाली हेमकुंड ट्रेन का संचालन अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से किया जाएगा।
ट्रेनों के रद्द रहने और टर्मिनेट रहने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जम्मू से छपरा रेलवे स्टेशन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। इस ट्रेन का संचालन शनिवार की शाम को 05 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन से किया गया यह ट्रेन कठुआ रेलवे स्टेशन, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, बुडवल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिवान होते हुए छपरा रेलवे स्टेशन पर रात को नौ बजे पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।