ऋषि संस्कृति की दिव्य संकल्पना साकार कर रहा है पतंजलि: सुनील शेट्टी
फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी मंगलवार को पतंजलि योगपीठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पतंजलि का यह अभियान भारतीय ऋषि संस्कृति की दिव्य संकल्पना साकार कर रहा है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी मंगलवार को पतंजलि योगपीठ पहुंचे। उन्होंने महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से भेंट कर आशीर्वाद लिया। उनसे योग, आयुर्वेद-अनुसंधान, भारतीय बनौषधि के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की बारीकियों को समझने का प्रयास किया। शेट्टी ने फिल्मों के माध्यम से नई पीढ़ी के बीच भारतीय संस्कृति और ऋषि संस्कार को स्थापित करने के सूत्र भी आचार्य से सीखे।
पतंजलि रिसर्च सेंटर सहित पतंजलि द्वारा संकलित प्राचीन पांडुलिपियों के अतिरिक्त पतंजलि द्वारा संचालित राष्ट्रसेवा के अनेक प्रकल्पों का अवलोकन कर सुनील शेट्टी ने कहा कि पतंजलि अपने योग, आयुर्वेद और स्वदेशी अभियान द्वारा देश को वैश्विक गौरव दिलाने में संलग्न है।
उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के पुरुषार्थ से योग, आयुर्वेद को वैश्विक प्रतिष्ठा मिली। उन्होंने कहा देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को विदेशी शासन से मुक्त कराया। अब पतंजलि योग, आयुर्वेद, स्वदेशी अभियान चलाकर विदेशी कम्पनियों की दासता से देश वासियों को मुक्त करा रहा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि का यह अभियान भारतीय ऋषि संस्कृति की दिव्य संकल्पना साकार कर रहा है।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा स्वदेशी की चिंतनधारा अब फिल्मों और विविध वैचारिक तंत्रों में भी प्रवाहित होनी चाहिए। जिससे प्रेरित होकर देश की नयी पीढ़ी देश की ऐतिहासिक वैचारिक चेतना को आत्मसात कर सके तथा विश्व में भारतीय गौरव स्थापित होता रहे। शेट्टी ने युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हें योग, आयुर्वेद से जोड़कर स्वदेशी, राष्ट्रीय संस्कृति और मानवनिर्माण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने, पतंजलि अभियान को आगे बढ़ाने के विषय में चर्चा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।