Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: बाइक भिड़त में पीएसी की जवान की मौत, एक घायल; गांव में पसरा मातम

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:13 PM (IST)

    नारसन खुर्द गांव में दो बाइकों की टक्कर में 40वीं बटालियन पीएसी के जवान विनय की मृत्यु हो गई। वह आपदा एवं बचाव दल में तैनात थे। हादसे में दूसरा बाइक सवार महेश घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जवान की मौत से गांव में शोक है।

    Hero Image
    गांव में शोक, पुलिस ने शव कब्जे में लिया। प्रतीकात्‍मक

    संवाद सूत्र जागरण, नारसन। नारसन खुर्द गांव में बाइकों की भिडंत में 40 बटालियन पीएसी के जवान की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक आपदा एवं बचाव दल मे तैनात था। इस समय कलियर में उसकी ड्यूटी चल रही थी। जवान की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी विनय (32) 40 बटालियन पीएसपी के आपदा एवं बचाव दल में तैनात था।विनय की उत्तरकाशी के धराली में आपदा एवं बचाव दल में नियुक्ति थी। इस समय वह छुट्टी पर था।

    गुरुवार को वह किसी काम से बाइक पर नारसन आया था शाम के समय वह बाइक से गांव में जा रहा था। इसी दौरान नारसन खुर्द गांव के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में विनय तथा दूसरी बाइक पर सवार युवक महेश निवासी नारसन घायल हो गये। हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

    पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने विनय को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल महेश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीएसी के जवान विनय का शव कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि विनय वर्ष 2015 में भर्ती हुआ था। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। पीएसी के जवान की मौत से गांव में मातम पसरा है।