Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत कसा शिकंजा, देहरादून समेत तीन जिलों में 134 ढोंगी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:28 AM (IST)

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर ऑपरेशन कालनेमि चलाया गया। हरिद्वार पुलिस ने 45 फर्जी साधुओं और फकीरों को गिरफ्तार किया है। ये लोग श्रद्धालुओं को धोखा देकर पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने शहर और देहात में छापेमारी की। आरोपियों के पास से नकली ताबीज और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस उनके पुराने आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।

    Hero Image
    आपरेशन कालनेमि के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपित। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ने दूसरे दिन शनिवार को प्रदेश के तीन जिलों में अभियान चलाकर 134 ढोंगियों को गिरफ्तार किया। हरिद्वार में 45, देहरादून में 23 व ऊधम सिंह नगर में 66 ढोंगी गिरफ्तार हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस की ओर से साधु-संतों के वेश में महिला व युवाओं को भ्रमित कर ठगी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व, शुक्रवार को एक बांग्लादेशी समेत 25 ढोंगी गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने सभी पर शांति भंग करने और पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।

    एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार से शुरू हुए ऑपरेशन कालनेमि के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि अपने क्षेत्र में ढोंगी-पाखंडियों को चिह्नित करें, जो आमजन को भ्रमित कर उनके साथ ठगी करते हैं। शनिवार को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र से 23 ढोंगियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 10 अन्य राज्यों के रहने वाले हैं।

    ये हुए गिरफ्तार

    मद्रासी कालोनी रेस्ट कैंप निवासी सरदार, गोविंदगढ़ निवासी लखनपाल सिंह, रेसकोर्स निवासी शिव कुमार, कांवली रोड निवासी गुरदास सिंह, मोहब्बतेवाला निवासी माताफेर, कांवली रोड नई बस्ती निवासी सोहन सिंह, मोथरोवाला निवासी अनिल थापा, भानियावाला निवासी सुल्तान नाथ, ऋषिकेश निवासी हरिप्रसाद, लक्ष्मीपुर चोरखाला सहसपुर निवासी पामती नाथ व बल्लू नाथ, चांदीपुर हरिद्वार निवासी अभिलाख सिंह, लक्सर निवासी राजेंद्र कुमार, बिजनौर निवासी मनोज कुमार जोशी, नूरपुर बिजनौर निवासी महेंद्र, सेलमपुर हाथरस निवासी वेदप्रकाश, कीरतपुर बिजनौर निवासी मोहन गिरि, नसीरपुर मैनपुरी निवासी संतोष कुमार, दरभंगा बिहार निवासी रघुनाथ साहनी, कोलकाता निवासी मगन पंडित व गुलाब चंद्र विश्वास, सिरसा निवासी गुलशन नाथ व संदीप नाथ को गिरफ्तार किया।