अब अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदारों को भी करानी होगी कोविड जांच
अब सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती मरीजों के तीमारदारों को भी कोरोना की जांच करानी होगी। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही तीमारदार वार्ड में अपने मरीज के पास जा सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गए हैं।