Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बैरागी कैंप में नोटिस भेजने का विरोध, महंत रामशरण दास ने कहा- धर्मस्थल को उजड़ने नहीं देंगे

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 03:27 PM (IST)

    बैरागी कैंप में नोटिस भेजे जाने से अखिल भारतीय वैष्णों अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बाबा हठयोगी और श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामशरण दास महाराज नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि बैरागी कैंप को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। बैरागी कैंप में किसी भी धर्मस्थल को हटाया नहीं जाएगा। सिचाईं विभाग ने कहा कि संत महापुरुषों को ठेस पहुंचाना विभाग का उद्देश्य नहीं है।

    Hero Image
    बैरागी कैंप में बाबा हठयोगी बाएं से तीसरे (File Photo) । जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णों अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बाबा हठयोगी और श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप बैरागी संत महापुरुषों की तपस्थली है। आदि अनादि काल से बैरागी कैंप में महाकुंभ मेले होते आ रहे हैं। पर, जब से उप्र और उत्तराखंड अलग-अलग राज्य बने हैं। तब से कुछ छुटभैया नेता यहां की फिजा को बिगाड़ने के इरादे से बैरागी कैंप को बदनाम कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा हठयोगी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है। सभी अखाड़ों के संत महापुरुष प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में अतिक्रमण के नाम पर बैरागी कैंप में रहने वाले संत महापुरुषों को नोटिस जारी किया जाना उचित नहीं है। उन्होंनें कहा कि बैरागी कैंप में किसी भी धर्मस्थल को उजड़ने नहीं दिया जाएगा।

    बैरागी कैंप में अवैध दुकानें व पार्किंग हटेंगी

    उप्र सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने बैरागी कैंप क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने को लेकर विभागीय सोच बताते हुए कहा कि सभी अखाड़ों के संत महापुरुष हमारे लिए पूज्यनीय हैं। किसी धर्मस्थल या किसी संत महंत को नुकसान पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं है। संत महापुरुषों को ठेस पहुंचाना विभाग का उद्देश्य नहीं है।

    कहा कि मंगलवार को बैरागी कैंप में चलाए जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान का उद्देश्य अवैध रूप से बनी 34 दुकानों और जो रोहिंग्या परिवार के लोग अवैध रूप से बैरागी कैंप में रह रहे हैं, उन्हें हटाना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा बैरागी कैंप में अवैध रूप से पार्किंग भी चलाई जा रही है, जिससे विभाग की बदनामी हो रही है। अवैध रूप से चलाई जा रही पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी।