Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की में Kanwar Yatra का ट्रैफिक प्लान लागू, यह रास्‍ता आम लोगों के लिए बंद

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:19 PM (IST)

    Kanwar Yatra Traffic Plan रुड़की में कांवड़ यात्रा के कारण नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। गंगनहर पटरी को बंद कर दिया गया है जिससे लोगों को गणेशपुर और नगर निगम पुल का उपयोग करना होगा। बस पकड़ने के लिए चार से छह किमी दूर जाना पड़ेगा। हरिद्वार जाने वाली बसें ढंडेरा से होकर गुजरेंगी। नीचे पढ़ें पूरी जानकारी।

    Hero Image
    शहर के लोगों के लिए गणेशपुर और नगर निगम के पुल पर आवाजाही रहेगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, रुड़की। कांवड़ यात्रा को लेकर शहर के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। नये ट्रैफिक प्लान के तहत शहर के लोगों के अवागमन के लिए गंगनहर पटरी को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया। शहर के लोगों के लिए गणेशपुर और नगर निगम के पुल पर आवाजाही रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही नये पुल और पूर्वी दिनदयाल पुल को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीं लोगों को बस पकड़ने के लिए अब चार से छह किमी दूर रामपुर चुंगी या फिर मलकपुर चुगी जाना पडेगा। वहीं पुलिस ने जगह जगह बैरिकेडिंग लगा दी है।

    सोमवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने सोमवार की सुबह से शहर में नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। नये ट्रैफिक प्लान के तहत अब कांवड़ यात्रा मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

    हरिद्वार से पैदल जल लेकर आने वाले कांवड़ यात्री गंगनहर पटरी से होते हुए शहर में पहुंच रहे है। जिसके चलते पुलिस ने कांवड़ पटरी पर दाखिल होने वाले प्वाइंटों पर बैरिकेडिंग लगाकर आम लोगों के लिए इसे बंद कर दिया है। अब कांवड़ पटरी से कोई वाहन नहीं गुजरेगा।

    शहर के साथ साथ बाहर से आने वाले कार चालकों के लिए गणेशपुर पुल को खुला रखा गया है। इसके अलावा शहर में दुपहिया वाहनों के लिए नगर निगम पुल को भी आम लोगों के लिए खुला रखा गया है।

    जबकि पूर्वी दिनदनयाल पुल और नये पुल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां से आने वाले वाहनों से कांवड पटरी पर जाम लग सकता था। वहीं अब लक्सर की बस पकड़ने के लिए लोगों को एमएच तिराहे तक जाना पडेगा। वहीं सहारनपुर जाने वाले लोगों को रामपुर चुंगी से बस मिलेगी।

    नया ट्रैफिक प्लान लागू होने से लोगों को चार से छह किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। वहीं लक्सर से रुड़की आने वाले लोगों को बस एमएमच तिराहे पर ही उतारेगी। यहां से लोगों को पैदल या अन्य विकल्पों का इस्तेमाल करना होगा।

    हरिद्वार के लिए ढंडेरा होते हुए होगा बसों का संचालन

    रुड़की: रुड़की से हरिद्वार चलने वाली सभी प्राइवेट बसों के लिए भी रुट निर्धारित किया गया है। प्राइवेट बसे रुड़की से ढंडेरा होते हुए हरिद्वार जाएंगी। वहीं हरिद्वार से आते समय इनका रूट बदला गया है। हरिद्वार से आने वाली प्राइवेज बसे अब्दुल कलाम चौक से मंगलौर होते हुए रुड़की में दाखिल होंगी।

    वहीं नगर निगम पुल से कलियर की ओर जाने वाले वाहन सोलानी पुल से दोनों गंगनहर के बीच वाले रास्ते से होते हुए कलियर तक जायेंगे। कलियर जाने वाले कांवड पटरी मार्ग पर किसी तरह के वाहन का संचालन नहीं होगा।

    इन जगहों पर लगाये गये बैरिकेडिंग

    गणेशपुर पुल से गंगनहर पटरी मार्ग

    • गणेशपुर पुल से मंगलौर जाने वाला गंगनहर पटरी मार्ग
    • भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से गंगनहर पटरी जाने वाला मार्ग
    • शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक से गंगनहर पटरी जाने वाला मार्ग
    • शहीद चंद्रशेखर चौक से प्रेम मंदिर रोड