रोशनाबाद के गौरव व आकांक्षा सैनी प्रथम
जागरण संवाददाता, हरिद्वार : उत्तराखंड बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय जिला वार्षिक प्रशिक्षण शिि
जागरण संवाददाता, हरिद्वार : उत्तराखंड बटालियन एनसीसी का दस दिवसीय जिला वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में शिविरार्थियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया। वहीं कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, हथियार संचालन को प्रशिक्षित किया गया। प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद के गौरव कुमार और आकांक्षा सैनी बेस्ट ओवरऑल चैंपियन बने। जबकि सीनियर वर्ग में पीजी कोटद्वार के आशीष नेगी एवं प्रगति प्रथम रहे।
मुख्य अतिथि देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शरद मोरेश्वर पारधी ने कहा एनसीसी से अनुशासित जीवन का संदेश मिलता है। ऐसे प्रशिक्षण से अच्छे नागरिक के रूप में कैडेट्स को देश को अपनी सेवाएं प्रदान करने का अवसर मिलता है। कैंप कमांडेट कर्नल बलबीर सिंह ने समापन भाषण में कैडेट्स को एकता, अनुशासन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसे अपने जीवन के हर कदम पर लागू करें। सीनियर एवं जूनियर वर्ग के कैडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई। सीनियर डिवीजन में पीजी कोटद्वार के कैडेट्स गौतम कुमार एवं भारती चौहान, जूनियर डिवीजन में डीएवी कोटद्वार के अमन ¨सह और जीआइसी आडीपीएल रीतू नेगी ने बेस्ट ड्रिल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कैंप कमांडेंट कर्नल बलवीर ¨सह, डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन राकेश भूटानी, सूबेदार मेजर नर बहादुर थापा ने कैडेट्स को पुरस्कृत किया। शांतिकुंज के व्यवस्थापक शिव प्रसाद मिश्र, असरण शरण श्रीवास्तव, डा दुर्गेश द्विवेदी, पवन राजोरियां, कोमल आदि विशेष आमंत्रित सदस्य रहे। सहायक एनसीसी अधिकारी ले प्रीति कुमारी, सेकेंड आफिसर जगदीप उनियाल, डॉ. रजनीश पाण्डे ने प्रशिक्षण में कैडेट्स के प्रदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम में सूबेदार फटीक थापा, अर्जुन ¨सह, लाल बहादुर थापा, अशोक थापा, दिल बहादुर, कृष्ण बहादुर थापा, मोहन ¨सह, संतोष भट्ट, सुनील कुमार, शशिकांत धीमान आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।