प्राकृतिक और योग चिकित्सा केंद्र खुला
जागरण संवाददाता हरिद्वार अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योग करना चाहिए। स्वस्थ अछे स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योग करना चाहिए। स्वस्थ शरीर से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योग करना चाहिए। स्वस्थ शरीर से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है।
शनिवार को प्राचीन अवधूत मंडल के महंत स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने भोपतवाला स्थित विश्व सद्भावना मंदिर में श्री हिमालय योग और आयुर्वेदिक सेंटर का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। मुख्य अतिथि रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि पूरा विश्व योग की उपयोगिता को जान चुका है। सभी ने योग के जरिये खानपान और दिनचर्या में सुधार किया है। विशेष अतिथि डा. विपुल ने बताया कि योग और व्यायाम से शरीर की सभी बीमारियों को नष्ट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र की उन्नति और निर्माण में सहयोग करता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग और व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। केंद्र के प्रबंध निदेशक योगी अतुल ने बताया कि योग के जरिए योग दार्शनिक, प्राणायाम, षटकर्म, मर्म थेरेपी, हीलिग थेरेपी, मेडिटेशन, आसन और आयुर्वेदिक सलाह दी जाएगी। कार्यक्रम में केंद्र संचालक गौरव दत्ता, योगी सुमित, एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान, देशपाल सिंह चौधरी, वैभव दत्ता, पार्षद अनिल मिश्रा और विदित शर्मा आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।