Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Wrestling Competition : हरिद्वार में कुश्ती के दंगल का आगाज, प्रेमनगर आश्रम में हुआ शुभारंभ

    By Anoop kumar singhEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 11:32 AM (IST)

    National Wrestling Competition हरिद्वार में कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता ग्रेंड प्रिक्स नेशनल रैसलिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के 1200 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 10 वेट ग्रुप में आयोजित की जा रही है।

    Hero Image
    National Wrestling Competition : 13 से 15 नवंबर तक प्रेमनगर आश्रम में किया जा रहा प्रतियोगिता का आयोजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार : National Wrestling Competition : भारतीय कुश्ती संघ की ओर से रविवार को हरिद्वार में कुश्ती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 'ग्रेंड प्रिक्स नेशनल रैसलिंग चैंपियनशिप' की शुरुआत हो गई है।

    इस प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 नवंबर तक प्रेमनगर आश्रम में किया जा रहा है। इसकी शुरुआत रविवार सुबह 11 बजे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया।

    प्रेमनगर आश्रम में भारतीय कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तराखंड कुश्ती संघ के महासचिव डा. एसपी देशवाल ने पत्रकारवार्ता में बताया कि इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के 1200 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 10 वेट ग्रुप में आयोजित की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को आयोजित होंगे ये मुकाबले

    इसमें रविवार को ग्रैंड प्रिक्स ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनिशप, 14 नवंबर को राष्ट्रीय ग्रैंड प्रिक्स फ्री स्टाइल कुश्ती सीनियर वर्ग व अंडर-17 महिला वर्ग की कुश्ती आयोजित की जाएगी। 15 नवंबर को राष्ट्रीय महिला ग्रैंड प्रिक्स सीनियर वर्ग एवं अंडर-17 पुरुष वर्ग की कुश्ती का आयोजन किया जाएगा।

    डा. देशवाल ने बताया कि हरिद्वार में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी शामिल होंगे। दावा किया कि प्रतियोगिता के आयोजन से उत्तराखंड के युवाओं में कुश्ती के प्रति रुचि बढ़ेगी।

    कहा कि कुश्ती शरीर को फिट रखने का सशक्त माध्यम है। पत्रकारवार्ता में उनके साथ महेद्र त्रिपाठी, मेरठ कुश्ती संघ के अध्यक्ष बालेंद्र, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच गजेंद्र पहलवान, बागपत कुश्ती संघ के अध्यक्ष भूपेश राणा, डा. ललित कुमार, राहुल शर्मा, दुर्गेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

    मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पहले दिन रुड़की व मंगलौर का जलवा

    वहीं हरिद्वार में मुक्केबाजी संघ की ओर से एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में आयोजित मुक्केबाजी प्रतियोगिता के पहले दिन रुड़की व मंगलौर के मुक्केबाजों का जलवा रहा। पतंजलि की छात्राओं ने भी मुक्केबाजी में दमखम दिखाया। मिनी सब जूनियर, जूनियर, यूथ एवं एलीट वर्ग में आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के बालक एवं बालिका वर्ग के 170 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

    इससे पहले, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुक्केबाजी संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता अवश्य ही खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

    हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को प्रमात्र पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के सचिव नवीन चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन रुड़की, मंगलौर व पतंजलि के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

    प्रतियोगिता में आदित्य, हिमांशु, हर्षित सिंह, विश्वास राज, कृष्ण कुमार, शिवम यादव, अविश पाल, दक्ष झाला, आशुतोष राजपूत, कृष्णा नेगी, सत्यम, रवि रंजन, आसिफ, हेमंत पाल, मयंक मलिक, आदित्य सिंह पुंडीर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान अवनीश गोयल, विश्वास सक्सेना, अमित शर्मा, सुधीर शर्मा, सुधीर जोशी, कोच कमल ठाकुर, नवीन ठाकुर, किशन महार, अश्विनी आदि मौजूद रहे।