Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की कार्रवाई के खिलाफ उत्‍तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा 'महंगाई - बेरोजगारी से ध्यान भटकाने की ट्रिक'

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 02:36 PM (IST)

    नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई के विरोध में उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदर्शन देहरादून में पुतला दहन। कांग्रेस का आरोप है कि ईडी राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ गलत कार्रवाई कर रही है। विरोध प्रदर्शन में अमन गर्ग मुरली मनोहर वरुण बालियान अंजू मिश्रा राजीव भार्गव हिमांशु गुप्ता उदयवीर सिंह सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    Hero Image
    National Herald Case: केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: National Herald Case: ईडी की कार्रवाई के विरोध में बुधवार को हरिद्वार जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को देवपुरा चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। कांग्रेस का आरोप है कि ईडी राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ गलत कार्रवाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। विरोध प्रदर्शन में अमन गर्ग, मुरली मनोहर, वरुण बालियान, अंजू मिश्रा, राजीव भार्गव, हिमांशु गुप्ता, उदयवीर सिंह सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    सोनिया व राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट पर कांग्रेस ने ईडी पर बोला हल्ला

    देहरादून : कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट दाखिल करने व नेशनल हेराल्ड की संपत्तियां जब्त से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। बुधवार को राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के सभी जनपदों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया व गिरफ्तारियां दीं।

    यह भी पढ़ें-Dehradun के सहस्त्रधारा में नशे में धुत युवक-युवतियों में जमकर मारपीट, चले पत्‍थर, बेल्‍ट और लात घूंसे; वायरल Video

    दून में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परेड ग्राउंड में एकत्रित होकर जुलूस निकाला व केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व ईडी के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ता दोपहर एक बजे क्रास रोड स्थित ईडी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

    नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

    प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी प्रीतम सिंह व सूर्यकांत धस्माना व अभिनव थापर बैरिकेडिंग को लांघ कर कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य द्वार पर पहुंचे तो उनकी पुलिस के साथ तीखी झड़प हो गई। इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई जिस पर प्रीतम सिंह व धस्माना सड़क पर धरने पे बैठ गए। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाए कि केंद्र की मोदी सरकार पूर्वाग्रहों से ग्रसित होकर गांधी परिवार के खिलाफ ईडी सीबीआइ व अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Electricity Rate Hike: दर वृद्धि के बाद भी उत्तराखंड में सबसे सस्ती बिजली, एक अप्रैल से लागू होंगे रिवाइज रेट

    उन्होंने कहा कि जिन सोनिया गांधी ने 2004 व 2009 में अवसर व पूर्ण बहुमत होते हुए प्रधानमंत्री का पद अस्वीकार कर दिया उन पर मनी लांड्रिंग का अंनर्गल आरोप लगाकर चार्जशीट लगाना हास्यास्पद है। उन्होंने आरोप लगाए कि आज पूरे देश में राहुल गांधी एक मात्र नेता हैं जो बिना डरे आरएसएस व भाजपा की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं व संघर्ष कर रहे हैं। सैकड़ों कार्यकर्ता ईडी कार्यालय पर देर तक नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे और लगभग दो बजे भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को घेरकर गिरफ्तारी शुरू कर दी।

    नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष चकराता विधायक प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष डा. जसविंदर सिंह गोगी, परवादून जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी समेत पांच दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन पहुंचा दिया जहां से बाद में सभी को मुचलकों पर रिहा कर दिया गया।