Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने प्रेमी और दोस्‍त से करवाया अपनी ही बेटी का दुष्‍कर्म, एक नहीं कई बार हुई दरिंदगी; आगे का सच बेहद दर्दनाक

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:53 PM (IST)

    भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी पर प्रेमी व दोस्त से अपनी ही नाबालिग बेटी का यौन शोषण कराने का आरोप लगा है। महिला नेता का काफी समय से उसके पति से विवाद चल रहा है। उसकी 13 साल की बेटी करीब एक महीने पहले अपने पिता के पास रहने गई थी। तब उसने पिता को जो सच बताया उसे सुन उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

    Hero Image
    बेटी का यौन शोषण कराने के आरोप में मां व प्रेमी गिरफ्तार. Concept

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार।  भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी पर प्रेमी व दोस्त से अपनी ही नाबालिग बेटी का यौन शोषण कराने का आरोप लगा है। आरोप है कि महिला नेता अपनी बेटी को प्रेमी व दोस्त के साथ वृंदावन, आगरा आदि जगहों पर ले गई। जहां महिला नेता की सहमति से दोनों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला नेता के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया। जिसके बाद महिला नेता व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, घटनाक्रम के बाद भाजपा ने तत्काल प्रभाव से आरोपित महिला नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

    पुलिस के मुताबिक, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी निवासी महिला नेता का काफी समय से उसके पति से विवाद चल रहा है। तभी से वह अपने पति से अलग रह रही है। उसकी 13 साल की बेटी करीब एक महीने पहले अपने पिता के पास रहने गई थी।

    बताया गया कि कुछ दिन से बेटी गुमसुम थी। पिता के पूछने पर किशोरी ने बताया कि उसकी मां ने कई बार अपने दोस्त सुमित व शुभम से उसका यौन शोषण कराया है। ये सुनकर पति के होश उड़ गए। बेटी को लेकर वह सीधे रानीपुर कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी को पूरी कहानी बताई।

    मामला नाबालिग के यौन शोषण के आरोपों से जुड़ा होने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पोक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। आरोपित महिला नेता व उसके प्रेमी सुमित पटवाल निवासी न्यू कैनाल कालोनी बहादराबाद को हरिद्वार में उसके होटल युग रेजिडेंसी से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपित शुभम की तलाश की जा रही है।

    जनवरी के महीने पहली बार हुई शिकार

    तहरीर में महिला नेता के पति ने बेटी के हवाले से लिखा है कि जनवरी के महीने में उसकी मां अपने दोस्त सुमित पटवाल व शुभम के साथ गाड़ी में भेल स्पोर्ट्स स्टेडियम की तरफ लेकर गई। जहां महिला नेता की सहमति से सुमित व शुभम ने शराब पीकर डरा-धमकाते हुए उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

    इसके बाद आरोपित उसे डरा-धमकाकर आगरा और वृंदावन लेकर गई। आरोप है कि वहां भी आरोपितों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपितों ने पीड़िता को धमकाया कि इस बारे में किसी को बताने पर उसके पिता को जान से मार देंगे।

    सुमित के होटल से हुई गिरफ्तार

    आरोपित सुमित पटवाल ने शिवमूर्ति चौक के पास होटल युग रेजिडेंसी लीज पर लिया है। बताया गया कि पति से विवाद के बाद महिला नेता इसी होटल में सुमित के साथ रह रही थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपितों को इसी होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में कोतवाल कमल मोहन भंडारी, सिडकुल थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, सुमननगर चौकी प्रभारी अर्जुन कुमार, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह पाल, हैड कांस्टेबल विमल नेगी, कांस्टेबल सर्वजीत सिंह, महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शामिल रहे।

    कुछ दिन पहले पति से हुई थी मारपीट

    महिला नेता और उसके पति के बीच कुछ दिन पहले मारपीट भी हुई थी। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिसमें घर के अंदर परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में झगड़े के दौरान महिला नेता अपने पति के साथ मारपीट करते नजर आ रही थी। इस मामले में पति-पत्नी दोनों ने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन विवाद पति-पत्नी के बीच होने के चलते इस मामले में पुलिस ने किसी भी पक्ष की ओर से कार्रवाई नहीं की थी।

    भाजपा ने अगस्त में वापस लिया था दायित्व

    आरोपित महिला नेता छात्र जीवन से ही राजनीति में रही है। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही है। बाद में भाजपा से सक्रिय राजनीति शुरू की। बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने आरोपित महिला नेता को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का पत्र जारी किया। इस पत्र में बताया गया है कि आरोपित महिला नेता को अगस्त 2024 में ही पार्टी के समस्त दायित्वों से मुक्त कर दिया गया था।