Move to Jagran APP

केंद्रीय मंत्री निशंक बोले, एतिहासिक फैसलों के नाम रहे मोदी सरकार 2.0 के पहले सौ दिन

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा मोदी सरकार 2.0 ने पहले सौ दिन में एतिहासिक सफलता हासिल की है।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 22 Sep 2019 07:53 PM (IST)Updated: Sun, 22 Sep 2019 08:46 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री निशंक बोले, एतिहासिक फैसलों के नाम रहे मोदी सरकार 2.0 के पहले सौ दिन
केंद्रीय मंत्री निशंक बोले, एतिहासिक फैसलों के नाम रहे मोदी सरकार 2.0 के पहले सौ दिन

हरिद्वार, जेएनएन। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा मोदी सरकार 2.0   ने पहले सौ दिन में एतिहासिक सफलता हासिल की है। 58 निष्प्रयोज्य कानूनों को निरस्त करने के साथ 370 और 35 ए को हटाकर मोदी सरकार ने दिखाया है कि सत्तर साल में जो नहीं हुआ उसे पूरा कर हमने इतिहास रचा है। बोले पहली बार ऐसा अवसर आया है जब पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व में अलग-थलग पड़ा है। 

loksabha election banner

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा सरकार ने सबका साथ सबका विकास नारे को सार्थक कर दिखाया है। 2022 में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हर गांव को बिजली, हर हाथ को काम, सबको गैस कनेक्शन, किसानों को सशक्तिकरण का अभियान सफल बनाने की दिशा में काम तेजी से केंद्र सरकार काम कर रही है। नई शिक्षा नीति 33 साल बाद आ रही है। यह देश की शिक्षानीति का महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा। 

कहा शांतिकुंज प्रमुख से भी मोदी सरकार के सौ दिन की उपलब्धियों पर चर्चा हुई। कश्मीर के लोगों को पहली बार पूर्ण आजादी मिली है। कश्मीर नवोदय कश्मीर के रूप में विकसित होगा। 

पत्रकार वार्ता के दौरान ओमप्रकाश जमदग्नि, पार्षद अनिल मिश्रा, संजय चोपड़ा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, पंकज सहगल आदि मौजूद रहे।

देव संस्कृति विवि में पढ़ेंगे सौ कश्मीरी छात्र 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज में गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या से मुलाकात के दौरान उनके सामने कश्मीरी छात्रों को पढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इस पर शांतिकुंज प्रमुख ने हामी भरी और कहा कि वह हर साल 100 कश्मीरी छात्रों को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पढ़ाएंगे। इसके लिए गरीब छात्रों को विशेष छूट भी दी जाएगी। डॉ. पंड्या ने देशभर में चल रहे बाल संस्कारशालाओं, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के माध्यम से युवाओं में शिक्षा के साथ विद्याज्ञान की जानकारी दी। मुलाकात के दौरान शांतिकुंज के व्यवस्थापक शिव प्रसाद मिश्र, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, हरिमोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: विदेशी कश्मीर आएंगे स्विट्जरलैंड को भूल जाएंगे: उमा भारती  

केंद्रीय मंत्री से मिले श्रमिक

सत्यम आटो से निष्कासित श्रमिकों ने शांतिकुंज आए केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मिलकर अपनी समस्या बताई। खुद के बहाली की मांग की। ज्ञापन देकर उनकी समस्याओं को निस्तारित करने का अनुरोध किया। ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड श्रम बोर्ड के सदस्य संजय चोपड़ा, श्रमिक महिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, खेम सिंह आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 150 किमी की होगी गांधी संकल्प यात्रा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.