Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार लापता तीनों किशोर अंबाला में मिले, राहगीर की कॉल से पुलिस को मिला सुराग

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 03:03 PM (IST)

    हरिद्वार से तीन दिन पहले लापता हुए तीन किशोरों को पुलिस ने अंबाला से सुरक्षित ढूंढ निकाला। ये किशोर अजमेर जाने के लिए घर से निकले थे। पुलिस को सफलता तब मिली जब एक राहगीर के मोबाइल से घर पर कॉल आई जिससे पुलिस ने लोकेशन ट्रेस की। कनखल पुलिस ने अंबाला पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की और तीनों किशोरों को रेलवे स्टेशन से बरामद किया।

    Hero Image
    राहगीर के मोबाइल से हुई कॉल से पुलिस ने निकाला सुराग. Concept

    जासं, हरिद्वार। कनखल के जमालपुर क्षेत्र से 3 दिन पहले लापता हुए तीन किशोरों को पुलिस ने अंबाला से सकुशल बरामद कर लिया। तीनों अजमेर जाने के लिए घर से निकले थे। एक राहगीर के मोबाइल फोन से घर पर कॉल करने के बाद पुलिस ने लोकेशन ट्रैस करते हुए उनको ढूंढ निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनखल के गांव जमालपुर निवासी राशिद ने 16 जुलाई को कनखल थाने में शिकायत दी थी कि उसका 14 वर्षीय पुत्र फरहान, अपने दो दोस्तों आरिस (13 वर्ष) और उजैफ (15 वर्ष) के साथ 15 जुलाई को घर से कहीं चला गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरों की तलाश शुरू की।

    जांच में पता चला कि तीनों किशोर अजमेर जाने की बात कर रहे थे। एक मोबाइल नंबर भी मिला, जिसकी सीडीआर निकलवाकर लोकेशन पता की गई तो शुरुआत में अमृतसर की लोकेशन मिली, लेकिन जल्द ही मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। अगले दिन स्वजनों के मोबाइल पर एक किशोर ने किसी राहगीर के फोन से कॉल की।

    पुलिस ने तुरंत उस नंबर की जानकारी ली। तीनों की लोकेशन अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिली। कनखल थाने की पुलिस ने अंबाला पुलिस से संपर्क कर समन्वय स्थापित किया और तीनों किशोरों को सकुशल बरामद कर लिया।