थाने में महिला पुलिसकर्मी का जैकेट चोरी, उसमें थे सोने के झुमके
हरिद्वार शहर कोतवाली परिसर में ही महिला पुलिसकर्मी का जैकेट चोरी हो गया। जैकेट में सोने के झुमके रखे थे।
हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार शहर कोतवाली परिसर से चोरों ने महिला सिपाही के जैकेट पर हाथ साफ कर दिया। जैकेट में महिला पुलिसकर्मी के झुमके थे। पुलिस कर्मियों ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया है।
पढ़ें: पासपोर्ट बनाने दफ्तर पहुंचा युवक, सुनकर लगा ऐसा शॉक, उड़ गए होश
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा की ओर से शहर में जुलूस निकाला जाना था। सुबह ग्यारह बजे जुलूस अपर रोड़ होता हुआ हरकी पैड़ी की ओर जा ना था। इसके चलते पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। जैसे ही जुलूस शहर कोतवाली के समीप पहुंचा तो पाया कि भीड़ अधिक है।
इस पर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही रचना निराला समेत दो महिला पुलिसकर्मियों को जुलूस में भेजा गया। आनन फानन में महिला पुलिसकर्मी रचना ने अपनी जैकेट को कोतवाली परिसर में गेट पर ही उतारकर रख दिया।
पढ़ें: आय से अधिक संपति मामले में एनपीसीसी के मैनेजर को चार वर्ष की कैद
करीब एक घंटे के बाद डेढ़ बजे महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी समाप्त होने के बाद कोतवाली पहुंची। महिला पुलिसकर्मी रचना ने पाया कि गेट के समीप से जैकेट गायब है। इसकी सूचना महिला पुलिसकर्मी रचना ने स्टाफ को दी और बताया कि जैकेट में सोने के झुमके रखे थे।
इस पर चोर की खोजबीन शुरू हो गई। इधर उधर खोजने के बाद भी चोर का पता नहीं चला। इसके बाद कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से रेकॉर्डिंग चेक की गईं। लेकिन कुछ सुराग नहीं मिल सका। एसएसआइ पंकज देवरानी ने बताया कि कोतवाली के बाहर एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।