Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ठगों ने मैकेनिक को बनाया शिकार, कांच का टुकड़ा थमा ले उड़े महंगा फोन

    By Edited By:
    Updated: Sun, 03 Feb 2019 03:10 PM (IST)

    दो शातिर ठगों ने एक कार मैकेनिक को अपना शिकार बना दिया। मैकेनिक के हाथ में मोबाइल के साइज का कांच का टुकड़ा थमाने के बाद ठग उसका महंगा मोबाइल लेकर फरार हो गये।

    ठगों ने मैकेनिक को बनाया शिकार, कांच का टुकड़ा थमा ले उड़े महंगा फोन

    हरिद्वार, जेएनएन। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल की अदला-बदली का झांसा देकर महंगा मोबाइल ठगने का मामला सामने आया है। दो शातिर ठगों ने एक कार मैकेनिक को अपना शिकार बना दिया। मैकेनिक के हाथ में मोबाइल के साइज का कांच का टुकड़ा थमाने के बाद ठग उसका महंगा मोबाइल लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने रानीपुर कोतवाली में शिकायत की है। पुलिस ठगों की तलाश में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर निवासी रिहान शिवालिकनगर में एक मोटर गैराज में मैकेनिक है। शनिवार की सुबह वह गैराज जा रहा था। रास्ते में उसे दो युवक मिले। उन्होंने रिहान को एक नया मोबाइल फोन दिखाया और मोबाइल की अदला-बदली का झांसा दिया। दोनों युवकों ने उसे बताया कि उनका मोबाइल महंगा है। लेकिन अगर वह चाहे तो उनसे अपना मोबाइल बदल सकता है।

    झांसे में आए रिहान ने अपना मोबाइल उन्हें पकड़ा दिया और ठगों ने अपना मोबाइल बताकर एक कवर पकड़ाया। कुछ मिनट बाद रिहान ने कवर हटाकर देखा तो अंदर मोबाइल के साइज का कांच का टुकड़ा देख उसके होश उड़ गए। इस बीच दोनों ठग वहां से फरार हो ग गये। तब वह गैस प्लांट पुलिस चौकी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। क्षेत्र में कुछ दिन पहले भी ऐसा एक मामला सामने आया था। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया था। रानीपुर कोतवाली प्रभारी साधना त्यागी ने बताया कि ठगों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: युवक का मोबाइल छीन फरार हुआ आरोपित, जेब से गिरा आधार कार्ड

    यह भी पढ़ें: ढाई हजार का इनामी बदमाश दो साल बाद हुआ गिरफ्तार