Uttarakhand Crime: रुड़की नाबालिग से होटल में दुष्कर्म, आरोपी ने किया शादी से इनकार
रुड़की में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। माधोपुर के एक युवक पर आरोप है कि उसने लड़की को होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और बालिग होने पर शादी करने का वादा किया था। बाद में वह अपने वादे से मुकर गया और पीड़िता से बातचीत भी बंद कर दी। पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। रुड़की कोतवाली क्षेत्र निवासी नाबालिग से एक युवक ने होटल में दुष्कर्म किया। युवक ने अपने बचने के लिए किशोरी के बालिग होने पर शादी करने का वादा किया, लेकिन दो दिन पहले वह मुकर गया। अब पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर निवासी एक युवक की किशोरी से जान पहचान थी। इसके चलते ही कुछ दिन पहले युवक किशोरी को बहलाफुसलाकर अपने साथ रुड़की के एक होटल में ले गया। होटल में किशोरी को ले जाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
किशोरी ने जब उसके खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कही तो उसने कहा कि बालिग होने पर उसके साथ शादी कर लेगा। जिसके बाद किशोरी ने उसकी बात मान ली, लेकिन पिछले कुछ दिनों से युवक ने उससे बातचीत करनी बंद कर दी।
जब किशोरी ने किसी दूसरे नंबर से उसे फोन मिलवाया और बात नहीं करने का विरोध किया तो वह अभद्रता करने लगा। आरोप है कि युवक ने किशोरी से शादी करने से मना कर दिया। साथ ही, उसे दोबारा फोन नहीं करने को कहा। जिसके बाद पीड़ित किशोरी ने यह बात स्वजन को बताई।
शुक्रवार को किशोरी के स्वजन उसे लेकर कोतवाली सिविललाइंस पहुंचे। स्वजन ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।