Uttarakhand Crime: किशोरी से रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाई; अब जेल में मिलने को बुलाया
मंगलौर में एक व्यक्ति ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि माजिद नाम के व्यक्ति ने बेटी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाया। माजिद के दोस्त अली आलीशान और शादाब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे जेल में माजिद से मिलने के लिए मजबूर कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ विभिन्न स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित पर अश्लील वीडियो बनाने के साथ ही उसके अन्य साथियों द्वारा स्कूल जाते समय रोक कर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मुख्य आरोपित लकसर क्षेत्र का रहने वाला है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लक्सर क्षेत्र के ग्राम मतलूबपूरा निवासी माजिद से उनकी पारिवारिक रिश्तेदारी है। जिस कारण से वह अक्सर उनके घर पर आता जाता रहता है।
इसी का फायदा उठाकर माजिद ने उसकी नाबालिक लड़की को एक साल पहले स्कूल जाते समय बहला फुसला लिया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। माजिद ने इस दौरान बेटी का अश्लील वीडियो भी बना लिया। समय-समय पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उसकी नाबालिक पुत्री के साथ विभिन्न स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म करता रहा।
करीब चार माह से माजिद गोली चलाने के आरोप में जेल में बंद है अब वह अपने साथियों अली, आलीशान निवासी ग्राम बालेकी और शादाब के माध्यम से उसकी लड़की को जेल में मिलने के लिए बुलाने लगा। माजिद ने अश्लील वीडियो इन लोगों के पास भी भेज दी। ये आरोपित वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर लड़की को जेल में माजिद से मिलाने के लिए ले जाने लगे।
विरोध करने पर उसे वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी जाने लगे। 3 अगस्त की सुबह उसकी लड़की के फोन नंबर पर शादाब ने फोन करके उसे 4 अगस्त के सुबह मंगलौर के पंजाब नेशनल बैंक के पास आने के लिए कहा। लड़की अपनी बहन के साथ जब पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंची तब वहां पहले से ही कार लेकर खड़े अली और आलीशान ने दोनों बहनों को जबरदस्ती कार में बैठा लिया और उन्हें रुड़की जेल पर लेकर गए, लेकिन तभी वहां पर मस्जिद का भाई वह वाजिद भी आ गया। जिस कारण उनकी मुलाकात माजिद से नहीं हो पाई।
वहां पर वाजिद ने दोनों बहनों को गालियां दिन शुरू कर दी तभी वहां पर निजामुद्दीन की आ गया वाजिद और निजामुद्दीन उसके दोनों लड़कियों को लेकर गांव के पास पहुंचे और गांव के बाहर छोड़कर चले गए वाजिद ने उन्हें किसी को कुछ बताने पर भाई और पिता को जान से मारने की धमकी दी। मंगलौर पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।