रुड़की की 'खूनी' दिलरुबा, साथियों संग पूर्व प्रेमी को रास्ते से हटाया; गाजियाबाद ले जाकर की हत्या
गाजियाबाद में एक नाबालिग प्रेमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी। मृतक बार-बार मिलने का दबाव बना रहा था जिससे परेशान होकर प्रेमिका ने हत्या की साजिश रची। पुलिस ने नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शव को बरामद कर लिया है। एक अन्य आरोपित की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, रुड़की । नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया। नाबालिग धोखे से अपने पूर्व प्रेमी को गाजियाबाद के मोदीपुरम में छोड़ने की बात कहकर अपने साथ ले गई थी।
पुलिस ने पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि प्रेमी अभी फरार है। हत्या की वजह यह रही थी कि युवक बार-बार फोन कर नाबालिग पर मिलने के लिए दबाव बना रहा था।
शनिवार को रुड़की गंगनहर कोतवाली में प्रेस वार्ता में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रपुरी राणा चौक निवासी लल्लू सिंह रावत ने 13 अगस्त को गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि उसका बेटा दीपक रावत (18) ग्याहरवी कक्षा का छात्र है और 10 अगस्त की रात को घर से बाइक लेकर निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं आया।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक अपने साथ मकतुलपुरी निवासी नाबालिग लड़की को लेकर निकला था। जबकि लड़की अपने घर वापस आ गई थी। जिस पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि दीपक से उसके प्रेम संबंध थे। वह दीपक से शादी करना चाहती थी। लेकिन, दीपक के स्वजन ने इन्कार कर दिया था।
मोबाइल और सर्विलांस से सामने आया सच
पुलिस ने मोबाइल और सर्विलांस की मदद ली तो पता चला कि लड़की की दोस्ती अपनी मौसी के पड़ोसी गाजियाबाद उप्र निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंद्र से भी थी। जिसके बाद पुलिस ने उससे सच उगलवा लिया।
नाबालिग ने बताया कि दीपक के स्वजन इसी साल फरवरी माह में लखनऊ गये थे। इस दौरान उनके संबंध बने थे। इसके बाद दीपक ने उससे बातचीत बंद कर दी। इसी बीच वह राजा शर्मा के नजदीक आ गई। राजा शर्मा से नजदीकी होने के बाद नाबालिग ने दीपक से भी बात बंद कर दी। जबकि दीपक मिलने और बात करने के लिए दबाव बनाने लगा।
परेशान होकर उसने यह बात राजा शर्मा को बताई। जिसके बाद दीपक की हत्या की योजना बनाई गई। इसके तहत ही नाबालिग ने दीपक को अपनी मौसी के घर छोड़कर आने के लिए कहा। दीपक उसे लेकर मोदीनगर, गाजियाबाद पहुंचा। सुभारती मेडिकल कालेज के पास पहले से ही खड़े राजा और उसके साथी मोहसिन निवासी सिकरी कलां, मोदीनगर गाजियाबाद ने दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंक दिया।
आरोपित उसकी बाइक लेकर चले गए। हत्या के बाद वह घर आ गई। पुलिस ने नाबालिग आरोपित की निशानदेही पर मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने दीपक रावत का शव देहरा झाल, थाना धौलना, जिला हापुड़, उप्र से बरामद कर लिया। पुलिस दूसरे आरोपित की तलाश कर रही है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि इस मामले का पटाक्षेप करने में एसपी देहात शेखर सुयाल से लेकर, सीओ नरेंद्र पंत, प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय शाह, उप निरीक्षक नवीन कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
हत्या के बाद मुंबई भाग गया राजा
रुड़की: हत्या की घटना के बाद आरोपित अपने घर से फरार हो गया था। इसके बाद वह अपने दोस्त के साथ मुंबई चला गया। पुलिस टीम को उसकी लोकेशन जब मुंबई में होने की मिली तो उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन को मुंबई रवाना किया गया है। पुलिस की टीम आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।
दोनों हुए थे ग्यारहवी कक्षा में फेल
रुड़की : पकड़ी गई नाबालिग लड़की ने एक के बाद एक जानकारी पुलिस को दी। उसने बताया कि वर्ष 2022 में दीपक और उसकी की दोस्ती हुई थी। करीब तीन साल बाद दोनों की नजदीकि बनी थी। नाबालिग आरोपित ने बताया कि दोनों ग्यारहवीं कक्षा में फेल हुए थे।
मौसी की बेटी का ब्वाय फ्रेंड बन गया प्रेमी
रुड़की: पुलिस की जांच में सामने आया कि फरवरी में नजदीकी व संबंध बनने पर दीपक ने लड़की से ज्यादा बात करना बंद कर दिया था। लेकिन, जब भी उसका मन होता वह लड़की से बात करता। इसके चलते ही नाबालिग मोदीनगर गाजियाबाद में रहने वाले मौसी की बेटी के ब्वाय फ्रेंड के नजदीक आ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।