Mili : हरिद्वार के शादाब की बड़े पर्दे पर एंट्री, कठपुतली व हसीन दिलरूबा जैसी ओटीटी फिल्मों में किया है काम
Mili हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी शादाब सलमानी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर सन्नी कौशल व मनोज पाहवा की फिल्म मिली में नजर आए हैं। वह तापसी पन्नू की फिल्म ह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : Mili : कई सीरियल और ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित हो चुकी फिल्मों में काम कर चुके हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी शादाब सलमानी ने आखिरकार बड़े पर्दे पर एंट्री मारने में कामयाबी हासिल कर ली है। वह अभिनेत्री जाह्नवी कपूर, सन्नी कौशल व मनोज पाहवा की फिल्म 'मिली' में नजर आए हैं।
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर बोनी कपूर ने किया है। खास बात यह है कि इसकी शूटिंग हरिद्वार के पेंटागन माल, देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी में हुई है। इस फिल्म में लाइन प्रोड्यूसर मयंक तिवारी के निर्देशन में दा इंप्रेशन ग्रुप से जुड़े शादाब सलमानी, मयंक सिंह, अतुल पैन्युली, पुल्कित ग्रोवर, अभिषेक सिंह व अंकित कुकरेती ने फिल्म की शूटिंग कराने में भी अपना सहयोग दिया है।
एक्टर शादाब सलमानी पूरी तरह अपने काम को समर्पित
लाइन प्रोडयूसिंग के क्षेत्र में मयंक तिवारी बालीवुड में जाना पहचाना नाम हैं। वहीं, एक्टर शादाब सलमानी पूरी तरह अपने काम को समर्पित हैं। वह तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरूबा, अक्षय कुमार की कठपुतली सहित कई बालीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल में एक्टिंग कर चुके हैं।
अपनी दमदार एक्टिंग, कठिन परिश्रम और संघर्ष के बूते शादाब ने आखिरकार फिल्म मिली के जरिये बड़े पर्दे पर करियर की शुरूआत की है। इसको लेकर शादाब, उनकी टीम व प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शादाब कई और फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरते हुए धर्मनगरी हरिद्वार और देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।
पारुल दुग्गल ने जीता मिस डीसी नार्थ इंडिया का खिताब
वहीं मिस्टर एंड मिस डीसी (ड्रेस कोड) में देहरादून की पारुल दुग्गल ने मिस डीसी नार्थ इंडिया का खिताब अपने नाम किया। देहरादून में फैशन डिजाइनर सूफी साबरी की ओर से बीते तीन नवंबर को प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले हुआ। जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने फैशन में अपने जलवे बिखेरे।
पटेलनगर निवासी पारुल के पिता मोहनलाल हरिद्वार के एआरटीओ जबकि मां अनीता देवी गृहणी हैं। पारुल ने बताया कि जीआरडी एकेडमी से स्कूली शिक्षा के बाद ग्राफिक एरा से पढ़ाई की। करियर की शुरुआत ब्यूटी पेजेंट से की, जिससे काफी हौसला बढ़ा।
अब तक मिस ग्लैमरस 2012, ज्यूरी मेंबर आफ फैशन आइकन आफ आगरा, गेस्ट आफ गोवा रनवे वीक, ज्यूरी आफ इंडियाज टाप माडल 2022 आदि खिताब से नवाजा गया है। कहा कि कभी भी अपने सपनों को अधूरा मत छोड़ना चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। उन्होंने बताया कि अभी आगामी फैशन प्रतियोगिताओं के लिए भी तैयारी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।