उत्तराखंड में एक पिता ने पार की संवेदना की हदें, अपनी बेटी को नहर में धक्का देकर मार डाला
हरिद्वार जिले के मंगलौर में एक सिडकुल निवासी ने अपनी 18 वर्षीय बेटी को गंग नहर में धक्का देकर हत्या कर दी । पुलिस ने आरोपी पिता प्रदीप धीमान को हिरासत में ले लिया है। घटना शनिवार देर रात की है। युवती प्राची गंग नहर में लापता है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जासं, मंगलौर। सिडकुल निवासी व्यक्ति ने अपनी 18 वर्ष की पुत्री को गंग नहर में धक्का देकर हत्या कर दी। काफी तलाश करने के बाद भी गंग नहर में युवती की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
गंग नहर में धक्का देने के बाद भागने का प्रयास कर रहे आरोपित पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गंग नहर में धक्का दिए जाने के बाद लापता युवती का नाम प्राची है और उसकी उम्र 18 साल है।
आरोपित पिता का नाम प्रदीप धीमान निवासी ढालू वाला थाना सिडकुल है। घटना शनिवार की देर रात की है।
घर से नाराज होकर निकले युवक का शव मिला
भगवानपुर। स्वजन से किसी बात पर नाराज होकर निकले युवक का शव चौल्ली शहाबुद्दीनपुर गांव में आम के बाग से बरामद हुआ। युवक के कीटनाशक का सेवन करने की आशंका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर गांव निवासी सरफराज (30) का शनिवार की शाम को किसी बात को लेकर स्वजन से विवाद हो गया। विवाद होने से नाराज होकर युवक घर से निकल गया। जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं आया तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की।
स्वजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। रविवार की दोपहर को युवक का शव देहरादून हाईवे पर चौल्ली शहाबुद्दीनपुर गांव में आम के बाग में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला। किसी ने शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की।
पुलिस ने शव की शिनाख्त कर सरफराज के स्वजन को दी। जिसके बाद स्वजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लिया है। प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि युवक के कीटनाशक का सेवन करने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत ही वजह का पता चल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।