ईद की नमाज के बाद रुड़की में दिल दहलाने वाली वारदात, सरेआम गला रेतकर निर्मम हत्या; खुद थाने पहुंचा हत्यारा
मंगलौर में ईद की नमाज के बाद पठानपुरा निवासी साहिल की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी जिसके बेटे की पिछले साल गंगनहर में डूबने से मौत हो गई थी ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी को शक था कि साहिल ने उसके बेटे को डुबोया था जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, रुड़की। मंगलौर में एक युवक की सरेराह हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद स्वयं कोतवाली पहुंच गया। बताया गया है कि आरोपी के पुत्र की एक वर्ष पूर्व नहर में डूबकर मृत्यु हो गई थी और उसे शक था कि मृतक ने ही उसके बेटे को मारा है।
जहां मंगलौर में लोग ईद उल अजहा का पर्व मना रहे थे। वहीं एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। एक युवक की बीच सड़क गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि मोहल्ला पठानपुरा निवासी रियासत पुत्र शौकत ने अपने पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय साहिल पुत्र शमीम की बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्वयं ही पुलिस चौकी बाजार मंगलौर जा पहुंचा।वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना परिजनों तक पहुंची तो वह भी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहां युवक का शव लहुलुहान स्थिति में पड़ा था देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया गया है कि आरोपी के पुत्र की एक वर्ष पूर्व नहर में डूबकर मृत्यु हो गई थी। और उसे शक था कि साहिल ने उसे डूबाकर मारा है। वहीं पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में लिया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मौके पर सीओ और एसपी देहात आदि अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी की जायेगी। आरोपी पुलिस हिरासत में है। मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।