Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की गैरमौजूदगी में प्रेमी संग थी महिला, अचानक पहुंचा पति

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Feb 2017 02:00 AM (IST)

    हरिद्वार जिले के रुड़की में पति की गैरमौजूदगी में महिला अपने प्रेमी के संग रंगरेलियां मना रही थी। तभी उसका पति वहां आ गया। पति ने पत्‍नी की धुनाई कर द ...और पढ़ें

    Hero Image
    पति की गैरमौजूदगी में प्रेमी संग थी महिला, अचानक पहुंचा पति

    रुड़की, [जेएनएन]: सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी के एक घर में अपनी गैरमौजूदगी में एक युवक को देख पति का पार चढ़ गया और उसने पत्नी से मारपीट कर दी।

    सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले पति पत्नी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा है। यह विवाद पति का पत्नी के चरित्र पर शक करने को लेकर है। बुधवार को पति किसी काम से घर से बाहर गया था। उसने पत्नी को बताया था कि वह रात को घर नहीं आएगा, लेकिन रात को पति अपने घर वापस आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: प्रेमी के घर के पहुंची युवती, तभी पीछे से आया भाई...

    घर आने पर उसने एक युवक को देखा तो वह आग बबूला हो गया। पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। यहीं नहीं पति ने घर आए युवक के साथ भी मारपीट कर दी। मामला बिगड़ते देख युवक तो वहां से फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें: शादी के एक सप्ताह पहले युवती का बदला मन, प्रेमी संग फरार

    गुरुवार की सुबह महिला ने कोतवाली पहुंचकर पति पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने उसके चरित्र पर शक जताया। पुलिस ने दोनों को समझाते हुए पत्नी को उसके साथ जाने को कहा, लेकिन पत्नी ने साथ जाने से इंकार कर दिया। महिला और युवक के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद महिला अपने पति के साथ जाने पर राजी हुई।

    यह भी पढ़ें: शादी की खरीददारी करने गई युवती प्रेमी संग फरार