Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: हरिद्वार को चार सुपरजोन, 33 जोन व 161 सेक्टरों में बांटा, शांतिपूर्ण मतदान के लिए पांच हजार जवान तैनात

    Lok Sabha Election 2024 जनपद को चुनाव के दृष्टिगत 4 सुपरजोन 33 जोन व 161 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जनपद में कुल 861 मतदान केन्द्र है जिसमें से 1714 मतदेय स्थल हैं जबकि 247 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पैरामिलिट्री पुलिस फोर्स होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों के साथ-साथ पूरे फोर्स को ड्यूटी कार्ड्स पोलिंग बूथ और यातायात साधनों की जानकारी दी।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 17 Apr 2024 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: जिला निर्वाचन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जवानों को ब्रीफ किया।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस-प्रशासन, पीएसी, पैरामिलिटरी फोर्सेज, वन विभाग, होमगार्ड्स व पीआरडी को मिलाकर लगभग पांच हजार जवानों को ब्रीफ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में कुल 861 मतदान केन्द्र है, जिसमेंf से 1714 मतदेय स्थल हैं, जबकि 247 संवेदनशील पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं। जनपद को चुनाव के दृष्टिगत 4 सुपरजोन, 33 जोन व 161 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

    इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वर्दी निर्वाचन के विश्वास का प्रतीक है। जिसमें आम जनता को सुरक्षित एहसास होता है कि सुरक्षा बलों के संरक्षण में निष्पक्ष, सुरक्षित व भयमुक्त निर्वाचन संपन्न होगा।

    समस्त सुरक्षा बलों से अपेक्षा की जाती है कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन बड़ी कुशलता के साथ करेंगे और ईवीएम मशीन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेंगे। पोलिंग बूथ पर अगर कोई अराजक तत्व आते हैं तो समय रहते हुए उसकी सूचना अपने उच्च अधिकारी को दी जाए।

    एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने पैरामिलिट्री व पुलिस फोर्स, होमगार्ड्स व पीआरडी के जवानों के साथ-साथ पूरे फोर्स को ड्यूटी कार्ड्स, पोलिंग बूथ और यातायात साधनों की जानकारी दी। मतदान स्थल पर बरते जाने वाली हर छोटी बड़ी सावधानियों के साथ मतदान के बाद ईवीएम मशीन को पूर्णरूपेण सुरक्षित तरीके से निर्धारित स्थल पर लाने के भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। फोर्स को मतदान स्थलों पर दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स को व्यवस्था के अनुरूप सहयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

    एसएसपी ने बताया कि मतदान के दौरान जनपद में 15 राजपत्रित अधिकारी, 31 निरीक्षक, 172 उपनिरीक्षक, 122 एडिशनल उपनिरीक्षक, 352 हेड कांस्टेबल, 1040 कांस्टेबल, 2450 होमगार्ड्स/ पीआरडी, 2 कम्पनी व 2 प्लाटून पीएसी व 13 कम्पनी केन्द्रीय अर्धसैनिक बल रहेंगे।