बाल विकास परियोजना ग्रामीण प्रथम ने भी जारी की अनंतिम सूची
बाल विकास परियोजना ग्रामीण प्रथम की ओर से भी आंगनबाड़ी एवं मिनी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के लिए अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। अब 19 जनवरी तक इसके लिए आपत्तियां मांगी गई हैं।
जागरण संवाददाता, रुड़की: बाल विकास परियोजना ग्रामीण प्रथम की ओर से भी आंगनबाड़ी एवं मिनी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के लिए अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। अब 19 जनवरी तक इसके लिए आपत्तियां मांगी गई हैं।
रुड़की ब्लॉक में बाल विकास परियोजना की तीन शाखाएं हैं। इन दिनों इनमें आंगनबाड़ी एवं मिनी कार्यकर्ता के सात सहायिका के रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत बाल विकास परियोजना ग्रामीण द्वितीय और शहरी की ओर से पहले ही आंगनबाड़ी एवं मिनी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के लिए अनंतिम सूची चस्पा कर दी गई थी। वहीं अब बाल विकास परियोजना ग्रामीण प्रथम ने भी अनंतिम सूची जारी कर दी है। ग्रामीण प्रथम में कुल 91 पदों के लिए सूची जारी की गई है। बाल विकास परियोजना ग्रामीण प्रथम के सीडीपीओ देव ¨सह ने बताया कि आंगनबाड़ी एवं मिनी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के सापेक्ष चयनित अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची परियोजना कार्यालय में चस्पा की गई है। इसके अलावा तहसील, ब्लॉक और जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में अनंतिम सूची लगा दी गई है। बताया कि चयन सूची को लेकर 19 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्ति होने पर 10 रुपये के स्टांप पेपर पर पूर्ण साक्ष्यों सहित बाल विकास परियोजना कार्यालय ग्रामीण प्रथम में जमा कर सकते हैं। बताया कि निर्धारित अवधि के बाद आपत्ति नहीं ली जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।