Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Crime: मकान मालिक के बेटे ने किरायेदार की नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, सहेली सामने लाई सच

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:40 PM (IST)

    ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किरायेदार की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। डर के कारण पीड़िता चुप रही। उसने अपनी एक सहेली को यह बात बता दी। इसके बाद स्वजन ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    ज्वालापुर क्षेत्र में सामने आई घटना, किसी को बताने पर आरोपित ने दी थी जान से मारने की धमकी। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार । ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक मकान मालिक के बेटे ने किरायेदार की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने हिम्मत कर अपनी सहेली को आपबीती बताई। इसके बाद स्वजन ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति का परिवार ज्वालापुर में किराये के मकान में रहता है। आरोप है कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ मकान मालिक के बेटे मोहित ने दुष्कर्म किया। साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। डर के कारण पीड़िता चुप रही।

    गुरुवार को उसने अपनी एक सहेली को यह बात बता दी। सहेली से स्वजन को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और घटना की जानकारी दी। साथ ही आरोपित मोहित के खिलाफ लिखित तहरीर भी दी।

    कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

    पेशकार हैं आरोपित के पिता

    पीड़िता के स्वजन ने बताया कि आरोपित के पिता सरकारी कार्यालय में पेशकार हैं। कई महीने से वह उनके घर में किराये पर रहते आ रहे हैं। पीड़िता कुछ दिन से गुमसुम थी। पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया।

    पीड़िता की सहेली से उन्हें जब शर्मनाक घटना का पता चला तब बेटी से इस बारे में पूछा। विश्वास में लेने पर पीड़िता ने स्वजन को पूरी कहानी बता दी। स्वजन ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पोक्सो व दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।