Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्सर चीनी मिल ने दूसरी बार किया अग्रिम भुगतान

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jan 2021 07:30 PM (IST)

    शासन की ओर से न्यूनतम गन्ना समर्थन मूल्य की घोषणा में देरी के बीच लक्सर शुगर मिल ने किसानों को 3 ...और पढ़ें

    Hero Image
    लक्सर चीनी मिल ने दूसरी बार किया अग्रिम भुगतान

    संवाद सूत्र, लक्सर: शासन की ओर से न्यूनतम गन्ना समर्थन मूल्य की घोषणा में देरी के बीच लक्सर शुगर मिल ने किसानों को 38.65 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया है। मिल प्रबंधन इससे पहले एक जनवरी को भी 27.28 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान कर चुका है। इन सबके बीच गन्ना मूल्य घोषित होने में देरी से किसानों में नाराजगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले की तीनों चीनी मिलों में गन्ने की पेराई शुरू हुए दो माह से अधिक हो चुका है। लक्सर शुगर मिल में 16 नवंबर को पेराई सत्र शुरू हो गया था, लेकिन अभी तक शासन की ओर से न्यूनतम गन्ना समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में शुगर मिल फिलहाल किसानों को पिछले साल के मूल्य के अनुसार ही अग्रिम भुगतान कर रही है। इस साल की शुरुआत में लक्सर शुगर मिल ने किसानों को 27.28 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। अब मिल ने दोबारा एक दिसंबर से 15 दिसंबर 2020 तक का 38.65 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान जारी किया है। लक्सर शुगर मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि अभी शासन से न्यूनतम गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ है। किसानों की आवश्यकताओं को देखते हुए फिलहाल मिल पुरानी दर पर अग्रिम भुगतान कर रही है। इससे बाद में शासन से घोषित होने वाले गन्ना मूल्य के अनुसार समायोजित कर लिया जाएगा। वहीं गन्ना मूल्य घोषित होने में देरी से किसानों में नाराजगी है। किसान कुशलपाल सिंह, राजपाल सिंह, जयपाल फौजी आदि के अनुसार, मिल चलने के दो माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है। सरकार को जल्द ही गन्ना समर्थन मूल्य घोषित करना चाहिए।