जूडो में केवी-2 का दबदबा, आकांक्षा पाल व दिव्यांशी विजयी
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-दो रुड़की के प्रांगण में आयोजित 51वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुई। पहले दिन हुई जूडो की प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो का दबदबा रहा। केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो की आकांक्षा पाल दिव्यांशी दीक्षा व इनायत विजयी रही।

संवाद सहयोगी, रुड़की: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-दो रुड़की के प्रांगण में आयोजित 51वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुई। पहले दिन हुई जूडो की प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो का दबदबा रहा। केंद्रीय विद्यालय नंबर-दो की आकांक्षा पाल, दिव्यांशी, दीक्षा व इनायत विजयी रही।
मुख्य अतिथि बंगाल इंजीनियरिग ग्रुप एंड सेंटर के कमांडिग आफिसर कर्नल डीके यादव ने ध्वज फहराकर व गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि कर्नल डीके यादव ने कहा कि खेल, शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग है। इससे न केवल शारीरिक अपितु मानसिक ²ढ़ता भी मिलती है। साथ ही साथ बच्चों में खेलों के माध्यम से पढ़ने की ललक भी पैदा होती है। उन्होंने कहा कि वह अपने बचपन के दिन याद करके आज भी रोमांचित होते हैं। जब खेलने के मैदान पर जाने का अवसर मिलता था और साथियों के साथ वह खेला करते थे। विद्यालय के प्राचार्य अरविद कुमार ने कहा कि खेल बच्चों में कुछ कर दिखाने की भावना पैदा करते हैं। उन्हें हार एवं जीत को समान रूप से स्वीकार करने के लिए तैयार करते हैं। इससे खिलाड़ियों को एक बेहतर जीवन जीने का प्रशिक्षण मिलता है। साथ ही शरीर भी स्वस्थ एवं मजबूत बनता है। उन्होंने बताया कि देहरादून संभाग के केंद्रीय विद्यालयों की बालिका की जूडो एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिता आयोजित करने का जिम्मा इस बार रुड़की के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो को दिया गया है, जिसमें 127 छात्राएं भाग ले रही हैं। सोमवार को पहले दिन हुई प्रतियोगिता में 600 मीटर बाधा दौड़ अंडर-14 में केवी सैलानी-2 की गरिमा, 800 मीटर बाधा दौड़ अंडर-19 गर्ल्स में केवी पिथौरागढ़ की हरि प्रिया, 800 मीटर दौड़ गर्ल्स में केवी कौसानी की छात्रा करिश्मा, 80 मीटर बाधा दौड़ केवी ऋषिकेश की कनिका सहाय प्रथम रही। डिस्कस थ्रो अंडर 14 में केवी लोहाघाट की ऊषा बोहरा प्रथम स्थान पर ही। इस मौके पर डा. युद्धवीर सिंह, संजीव कुमार, अयूब खान, शालू, प्रियंका सिघल, डा. बीके पांडे, खेल शिक्षक किशन सिंह राणा एवं देवेंद्र सिंह मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।