कुंभ मेला निधि के 10 करोड़ से बनेगा 1000 बेड का कोविड अस्पताल
कोरोना संक्रमण के बीच हरिद्वार कुंभ मेला-2021 की तैयारियों में लगा कुंभ मेला अधिष्ठान 10 करोड़ से 1000 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल बना रहा है। दस करोड़ ...और पढ़ें

अनूप कुमार, हरिद्वार
कोरोना संक्रमण के बीच हरिद्वार कुंभ मेला-2021 की तैयारियों में लगा कुंभ मेला अधिष्ठान 10 करोड़ से 1000 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल बना रहा है। दस करोड़ की लागत अस्पताल के निर्माण के लिए है। मेला अधिष्ठान अस्पताल के लिए चिकित्सा संबंधी संसाधनों और व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक बजट अलग से जारी करेगा। अस्पताल का निर्माण लक्सर रोड जगजीतपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की भूमि पर होगा। अभी तक हरिद्वार में एक जगह पर इस सुविधायुक्त कोई भी अस्पताल नहीं है। इसमें ओपीडी और इमरजेंसी सेवा युक्त यह अस्पताल मेला अधिष्ठान की ओर से हरिद्वार को यह बड़ी और आवश्यक देन होगी।
कोरोना के साए तले कुंभ की तैयारियों में लगी सरकार और मेला अधिष्ठान कुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के बड़े और कड़े बंदोबस्त में जुटा हुआ है। कोविड-19 की सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का तो कुंभ में इस्तेमाल तो होगा ही, साथ ही मेले के लिए स्थापित होने वाले स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के अलावा कोरोना से बचाव के लिए अलग से भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के तहत 1000 बेड का कोविड अस्पताल बनवाने की तैयारी है। फिलहाल इसके निर्माण को 10 करोड़ रुपये जारी किए गए है, जिससे अस्पताल की बिल्डिग आदि का निर्माण किया जाएगा, अस्पताल के लिए आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों की पूर्ति के लिए बजट अलग से जारी होगा। पहले अस्पताल की बिल्डिग और स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों के लिए करीब 30 करोड़ के बजट की मांग की गई थी। पर, फिलहाल अस्पताल के स्ट्रक्चर निर्माण को 10 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। साथ ही अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक संसाधनों की लिस्ट तैयार कर उसके अनुरूप बजट जारी करने की बात कही गई है।
--------------
अस्पताल में सभी बेड होंगे आक्सीजनयुक्त
हरिद्वार: कुंभ मेला अधिष्ठान की ओर से बनाए जाने वाले इस अस्पताल में सभी बेड को आक्सीजन की सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। अभी तक हरिद्वार में सरकारी और गैर सरकार अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, हालांकि इसकी कोशिश जारी है।
-----------------
कोविड-19 के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों का हो सकेगा इलाज
हरिद्वार: कुंभ मेला अधिष्ठान की ओर से बनाए जा रहे इस अस्पताल में कोविड-19 के साथ-साथ अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की भी सुविधा होगी। अस्पताल का निर्माण इसी सोच के आधार पर कराया जा रहा है।
-----------------------
'कुंभ मेला अधिष्ठान मेला निधि से जगजीतपुर में कोविड-19 अस्पताल का निर्माण करा रहा है। अस्पताल की बिल्डिग इत्यादि बनाने के लिए फिलहाल 10 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। स्वास्थ्य सेवाओं के संसाधन को उसकी आवश्यकताओं को देखते हुए कुंभ मेला निधि से अलग से बजट दिया जाएगा।'
दीपक रावत, मेलाधिकारी, हरिद्वार कुंभ मेला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।