Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना तीसरे दिन भी जारी, 28 अगस्त को महापंचायत व देहरादून कूच का ऐलान

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:02 PM (IST)

    हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का बहादराबाद टोल प्लाजा पर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। स्मार्ट मीटर लाठीचार्ज और गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग को लेकर किसान अड़े हैं। कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कही है। 28 अगस्त को महापंचायत बुलाई जाएगी जिसके बाद किसान देहरादून की ओर कूच करेंगे। उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।

    Hero Image
    मांगों को लेकर किसान अपने आंदोलन पर अड़े हुए हैं किसान। जागरण

    जासं, हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं का बहादराबाद टोल प्लाजा पर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। स्मार्ट मीटर, लाठीचार्ज, गन्ना मूल्य वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर किसान अपने आंदोलन पर अड़े हुए हैं।

    यूनियन कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अब वे उत्तराखंड सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। किसानों ने कहा कि बहादराबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को उन पर लाठी चार्ज की है लाठी चार्ज करने वाले जिम्मेदार पुलिस अधिकारी और सिपाहियों को निलंबित किया जाना चाहिए। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुना कर रही है, जिससे किसानों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।

    यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने घोषणा की कि 28 अगस्त को बहादराबाद टोल प्लाजा पर महापंचायत बुलाई जाएगी। इस महापंचायत में प्रदेशभर से किसानों के बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि महापंचायत के बाद किसान देहरादून की ओर कूच करेंगे।

    किसान नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन अब केवल बहादराबाद या हरिद्वार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे प्रदेश में फैलेगा और तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से कार्यवाही नहीं करती।