Roorkee: तोड़फोड़, जाम और आग लगाने वाले 11 उपद्रवियों पर मुकदमा, खानपुर विधायक उमेश शर्मा का नाम भी शामिल
खानपुर में पिकअप वाहन की टक्कर से गाय की मौत के बाद उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने 11 उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को घेरकर तोड़फोड़ की और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की। पुलिस ने लाठियां भाजनी पड़ी और तीन घंटे बाद जाम खुलवाया गया।

संवाद सूत्र, जागरण, खानपुर। गाय की मौत के बाद पिकअप वाहन में तोड़फोड़ और सड़क पर जाम कर आग लगाने वाले 11 आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने फोटो वीडियो के आधार पर कुछ आरोपितों की पहचान कराई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम दबिश दे रही है।
सोमवार की सुबह सहारनपुर से बिजनौर मांस लेकर जा रही पिकअप वाहन की टक्कर से गांव डुम्मनपुरी से बिजनौर जाने वाले मार्ग पर एक गाय की मौके पर मौत हो गई थी। बवाल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को चारों तरफ से घेरा हुआ था। जबकि पिकअप वाहन में भारी मात्रा में मांस भरा हुआ था।
सूचना पाकर विधायक खानपुर उमेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस और विधायक ने सड़क पर जाम लगने वाले ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस और विधायक की एक भी नहीं सुनी। पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए पिकअप गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लोडर वाहन पिकअप गाड़ी में आग लगा दी।
पुलिस को मौके पर लाठियां भाजनी पड़ी। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद तीन करीब तीन घंटे बाद जाम को खुलवाया गया। मौके पर पुलिस को पांच बाइक बरामद हुई। जिनके बारे में पुलिस ने पूछताछ की। लेकिन किसी ने बाइक के बारे में नहीं बताया। पुलिस ने मौके पर मिली पांचों बाइक को कब्जे में ले लिया था।
सूचना पाकर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरप्रीत सिंह, डा. राजकुमारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी नरेश कुमार, प्रसार अधिकारी देवेश कंडारी ने मौके पर पहुंच कर पिकअप वाहन में भरें मांस के सैंपल लेकर बाकी मांस को डिस्ट्रॉय कर दिया था।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी के आधार पर उपद्रव फैलाकर सड़क पर जाम लगाने वाले कुड़ी भगवानपुर निवासी मोनू, डुम्मनपुरी गांव निवासी शुभम, विनोद, अरुण कलसिया गांव निवासी सुनील, दीपक, जगपाल और सब्जपाल तथा गांव बालावाली निवासी अंकुर और गौरव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।