Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'माफी मांगे खानपुर विधायक वरना विधानसभा के अंदर ही फूंका जाएगा पुतला', बसपा विधायक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर बिफरे नेता

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 05:35 PM (IST)

    Uttarakhand Politics विधानसभा के अंदर बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद एवं खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच हुए नोकझोंक के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि विधायक ने माफी नहीं मांगी तो पूरे जिले में खानपुर विधायक के पुतले फूंके जाएंगे।

    Hero Image
    'माफी मांगे खानपुर विधायक वरना विधानसभा के अंदर ही फूंका जाएगा पुतला': बसपा नेता

    जागरण संवाददाता, रुड़की। विधानसभा के अंदर बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद एवं खानपुर विधायक उमेश कुमार के बीच हुए नोकझोंक के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि विधायक ने माफी नहीं मांगी तो पूरे जिले में खानपुर विधायक के पुतले फूंके जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को गंगनहर किनारा स्थित पार्क में आयोजित पत्रकार वार्ता में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने कहा कि सदन के अंदर जिस तरह से एक निर्दलीय विधायक ने बसपा विधायक दल के नेता मोहम्मद शहजाद के साथ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    बसपा एक ताकतवर संगठन हैं जिसके प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्त्ता है। विधायक उमेश कुमार तत्काल माफी मांगे नहीं तो पूरे जिले में आंदोलन होगा। साथ ही सदन के अंदर भी बसपा का कार्यकर्त्ता पुतला दहन करने से पीछे नहीं हटेगा।

    बसपा विधायक दल के नेता मोहम्मद शहजाद ने कहा कि सदन के अंदर जिस तरह से खानपुर विधायक उमेश कुमार ने व्यवहार किया है उससे बसपा के अलावा उनका समाज एवं हरिद्वार जिले के लोगों में आक्रोश हैं और खानपुर विधायक से इस अपमान का बदला लेने के लिए जनता तैयार बैठी है। पहले भी बसपा इस तरह की हरकत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे चुकी है।

    उन्होंने कहा कि वह भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। मंगलवार को हुई चर्चा के दौरान वह सदन से उपस्थित रहकर भाजपा को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन पर केवल आचार संहिता उल्लंघन के ही मुकदमे दर्ज हुए है। खानपुर विधायक पर दर्ज मुकदमों की सूची बड़ी लंबी है। वह व्यक्तिगत आरोप नहीं लगना चाहते हैं लेकिन जिस तरह से उनका व्यवहार हैं, उससे आक्रोशित लोग है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि बादशाहपुर शेरपुर कुंडी गांव का प्रकरण सभी को याद है। किस तरह से विधायक उमेश कुमार एवं उनके समर्थकों ने दलित समाज को उजाड़ने का काम किया है। प्रेसवार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, मोंटी रहमान अंसारी आदि मौजूद रहे।

    खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने बताया- 'सदन के अंदर मेने बसपा विधायक को भाई शहजाद कहकर ही संबोधित किया लेकिन उन्होंने जिस तरह का व्यवहार किया, उस पर उन्हें बताना पड़ा कि वह ऐसे वैसे विधायक नहीं है। साथ ही विधानसभा की चर्चा को किसी जाति या वर्ग से जोड़ना गलत है। जो गलत है वह उसका विरोध लगातार करते रहेंगे।'