Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khanan Mafia : खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, चौकी प्रभारी को धक्का देकर फरार हुआ माफिया

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 07:28 AM (IST)

    चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस ने खेतों में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की तो ट्रैक्टर ट्राली के चालक की पहचान सुभाष कुमार निवासी मोहम्मदपुर जट नारसन के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने सुभाष कुमार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

    Hero Image
    Khanan Mafia : खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, चौकी प्रभारी को धक्का देकर फरार हुआ माफिया

    संवाद सहयोगी, मंगलौर : खनन से लदा वाहन रोकने पर माफिया ने नारसन पुलिस चौकी प्रभारी से धक्कामुक्की कर उन्हें नाले में धकेलने का प्रयास किया। जिसमें चौकी प्रभारी जमीन पर गिरकर चोटिल हो गए। इस दौरान खनन माफिया वहां से फरार हो गया। मामले में पुलिस ने खनन माफिया पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही खनन से लदा वाहन कब्जे में लेकर उसे सीज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारसन चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर गुरुवार सुबह गुरुकुल से नगला कोयल गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने खनन से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली रोकने के लिए कहा, लेकिन पुलिस को देख माफिया खनन से लदा वाहन लेकर तेजी से निकल गया। इसके बाद पुलिस ने इसका पीछा किया।

    नगला कोयल गांव पार करने के बाद एक खेत के पास खनन माफिया को वाहन की रफ्तार धीमी करनी पड़ी। इसी बीच पीछे से पुलिस भी पहुंच गई। पुलिसकर्मी ने वाहन की गति धीमी होने पर ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़कर वाहन रुकवाने का प्रयास किया। खनन माफिया चलते ट्रैक्टर ट्राली से कूदकर भागने लगा। इसी बीच चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने उसे पकड़ लिया।

    खुद को फंसता देख खनन माफिया ने चौकी प्रभारी के साथ हाथापाई कर दी। साथ ही उन्हें खेत के पास स्थित गहरे नाले में धकेलने का प्रयास किया। जिसके चक्कर में खेत के पास ही चौकी प्रभारी गिरकर चोटिल हो गए। इसके बाद खनन माफिया खेतों के रास्ते से वहां से फरार हो गया। आरोपित के फरार होने के बाद चोटिल चौकी प्रभारी को उपचार दिलाया गया। साथ ही पुलिस ने खनन से लदा वाहन कब्जे में ले लिया।

    चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस ने खेतों में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की तो ट्रैक्टर ट्राली के चालक की पहचान सुभाष कुमार निवासी मोहम्मदपुर जट, नारसन के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने सुभाष कुमार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। साथ ही कब्जे में लिया गया वाहन सीज कर दिया है।