कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करे सरकार
कश्यप निषाद संगठन की बैठक में सरकार से कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग उठाई है।
संवाद सूत्र, लक्सर: कश्यप निषाद संगठन की बैठक में सरकार से कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गई। मांग पर सरकार के जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया।
रविवार को खानपुर ब्लॉक में आयोजित समाज की बैठक में कई शहरों से समाज के व्यक्ति जुटे। राष्ट्रीय महासचिव राजबीर सिंह कश्यप ने कहा कि एकजुट होकर संघर्ष से ही प्रदेश में समाज को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। आजादी के बाद देश तो आगे बढ़ा, लेकिन अति पिछड़े कश्यप, निषाद, पाल, प्रजापति आदि समाज और भी पिछड़ गए हैं। कमजोर वर्गों को एकजुट होकर अपने संवैधानिक अधिकार, आरक्षण व सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक क्षेत्र में अपने आप को आगे बढ़ाना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि पाल कश्यप ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के कश्यप समाज की हमेशा से अनदेखी हो रही है। इस समाज की दशा दलित समाज से भी खराब है। संगठन हमेशा इस समाज को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की मांग करता आया है परंतु सरकार ने अभी तक इस पर कोई विचार नहीं किया यदि सरकार ने हमारी मांग पर समय रहते विचार नहीं किया तो प्रदेश स्तर पर कश्यप समाज को जन आंदोलन को विवश होना पड़ेगा। मंडल अध्यक्ष लक्सर नगर भाजपा विशन पाल कश्यप ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है हमें अपनी सुख-सुविधाओं में कमी करके भी अपने बच्चों को शिक्षित करना होगा ताकि पढ़ लिखकर हमारे बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, जज, कलेक्टर, पुलिस के बड़े अधिकारी बनकर समाज व देश का नाम रोशन कर सकें। बैठक की अध्यक्षता शोभाराम कश्यप व संचालन नितिन कश्यप मुखिया ब्लॉक अध्यक्ष खानपुर ने किया बैठक में नरेश कश्यप, प्रधान जुन्नु कश्यप तिलकराम कश्यप, रामपाल कश्यप, सुरेश कश्यप, विनोद कश्यप, रामपाल कश्यप, मनोज कश्यप, मांगेराम कश्यप, दीपक कश्यप, रणबीर कश्यप, अरविद कश्यप, सोमपाल कश्यप, मुकेश कश्यप, आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।