Kartik Purnima 2020: हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक, सीमा पर नहीं मिलेगी प्रवेश की अनुमति
हरिद्वार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा स्थान पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी रविशंकर ने बताया कि कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में स्नान पर्व से हरिद्वार में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा होगा।

हरिद्वार, जेएनएन। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के कारण हरिद्वार जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगा दी है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान के निमित्त दूसरे राज्यों से हरिद्वार, उत्तराखंड आने की किसी को भी अनुमति नहीं होगी। भले ही उन्होंने उत्तराखंड स्मार्ट सिटी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा रखा हो। स्थानीय लोग भी गंगा घाटों पर स्नान नहीं कर सकेंगे। प्रशासन ने कहा है कि स्नान के लिए बाहरी राज्यों से आने वालों को सीमा पर ही रोक दिया जाएगा। इसके लिए सीमा पर पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी।
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए हरिद्वार में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने, जन सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सार्वजनिक भीड़ रोकना जरूरी हो गया है। कार्तिक पूर्णिमा स्नान और गुरुनानक देव जयंती दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते रहे हैं। भारत सरकार की गाइडलाइन, राज्य सरकार के निर्देश पर महामारी अधिनियम 1897 व आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को भी अनुमति नहीं दी गई है, न ही किसी को इसके लिए हरिद्वार में प्रवेश की अनुमति है। आदेश का सख्ती के पालन कराया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धालुओं की आवाजाही रोकने को तैयार की योजना
बुधवार को पुलिस अधिकारियों और श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों ने समन्वय बैठक भी की। इसमें स्नान पर्व पर हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही रोकने की व्यवस्थाओं पर चर्चा कर योजना तैयार की गई। बैठक में श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, सीओ सिटी विशाखा अशोक, शहर कोतवाल अमरजीत सिंह, हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम, व्यापारी नेता संजीव नैय्यर, राहुल शर्मा शामिल थे।
हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर रहेगा कड़ा पहरा
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक के चलते 30 नवंबर को हरकी पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। किसी को भी घाट पर जाने और स्नान नहीं करने दिया जाएगा। हरिद्वार में इस वक्त 96 स्नान घाट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।