Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar Crime: कांवड़ यात्रियों ने बाइक सवार को पीटा, चालक ने भागकर जान बचाई

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:49 PM (IST)

    मंगलौर के आसफनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बाइक सवार की कांवड़ से टक्कर हो जाने पर कांवड़ियों ने उसकी पिटाई कर दी। युवक ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया और बाइक को कब्जे में लिया। पुलिस युवक की जानकारी जुटा रही है और हमलावर कांवड़ियों की तलाश कर रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ा। Video Grab

    संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। आसफनगर के पास एक कांवड़ से बाइक छू जाने से आक्रोशित कांवड़ यात्रियाें बाइक चालक को जमकर पीटा। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। बाइक सवार ने वहां से भागकर जान बचाई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ा। इसके बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की रात को कुछ कावंड़ यात्री आसफनगर से मंगलौर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर जा रहे एक युवक की बाइक कांवड़ यात्री की बाइक से छू गई। इस बात से आक्रोशित कांवड़ यात्रियाें ने उसे पकड़ लिया। कांवड़ यात्रियों ने युवक को लात घूसों और डंडों से जमकर पीटा।

    युवक ने भी जवाब में मारपीट की लेकिन कांवड़ यात्रियाें की संख्या अधिक होने से वह युवक पर भारी पड़ गये। जिसके बाद युवक ने वहां से भगाकर जान बचाई। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

    पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ा। इसके बाद पुलिस ने युवक की बाइक कब्जे में ली है। पुलिस बाइक सवार युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है। जिससे की उसकी बाइक वापस की जा सके।

    वहीं युवक पर हमले का वीडियाें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वहीं पुलिस हमलावर कांवड़ यात्रियाें की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner