Haridwar Crime: कांवड़ यात्रियों ने बाइक सवार को पीटा, चालक ने भागकर जान बचाई
मंगलौर के आसफनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बाइक सवार की कांवड़ से टक्कर हो जाने पर कांवड़ियों ने उसकी पिटाई कर दी। युवक ने भागकर जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज किया और बाइक को कब्जे में लिया। पुलिस युवक की जानकारी जुटा रही है और हमलावर कांवड़ियों की तलाश कर रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। आसफनगर के पास एक कांवड़ से बाइक छू जाने से आक्रोशित कांवड़ यात्रियाें बाइक चालक को जमकर पीटा। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। बाइक सवार ने वहां से भागकर जान बचाई। वहीं घटना के बाद पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ा। इसके बाद पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया।
बुधवार की रात को कुछ कावंड़ यात्री आसफनगर से मंगलौर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर जा रहे एक युवक की बाइक कांवड़ यात्री की बाइक से छू गई। इस बात से आक्रोशित कांवड़ यात्रियाें ने उसे पकड़ लिया। कांवड़ यात्रियों ने युवक को लात घूसों और डंडों से जमकर पीटा।
युवक ने भी जवाब में मारपीट की लेकिन कांवड़ यात्रियाें की संख्या अधिक होने से वह युवक पर भारी पड़ गये। जिसके बाद युवक ने वहां से भगाकर जान बचाई। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ा। इसके बाद पुलिस ने युवक की बाइक कब्जे में ली है। पुलिस बाइक सवार युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है। जिससे की उसकी बाइक वापस की जा सके।
वहीं युवक पर हमले का वीडियाें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वहीं पुलिस हमलावर कांवड़ यात्रियाें की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।