Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra: भगवामय हुआ हरिद्वार, चहुंओर बम-बम भोले की गूंज; घाटों से लेकर हाईवे पर शिवभक्तों का कब्जा

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 03:30 PM (IST)

    हरिद्वार में कांवड़ मेला चरम पर है जहाँ बम बम भोले के जयकारों से गंगा घाट गूंज रहे हैं। शिवभक्तों से धर्मनगरी भगवामय हो गई है और गंगाजल लेकर भक्त अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। 17 जुलाई को पंचक खत्म होते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी जिससे घाटों पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों पर रोक है।

    Hero Image
    अनवरत गंगाजल लेकर गंतव्य को डग भर रहे शिवभक्त। जागरण

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला चरम पर है। डाक कांवड़ यात्रियों के भीड़ बढ़ती जा रही है। बम बम भोले के जयकारों से हर की पैड़ी और आसपास गंगा घाट गुंजायमान हैं।

    शिवभक्तों से धर्मनगरी भगवामय हो गयी है। चहुंओर बम-बम भेाले और हर-हर महादेव की गूंज सुनायी पड़ रही है। गंगा घाटों से लेकर हाईवे पर शिवभक्तों का कब्जा है।

    डाक कांवड़ वाहन और दुपहिया वाहनों से पार्किंग भरने लगी है। वाहनों पर भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। अनवरत गंगाजल लेकर भोले के भक्त कांवड़ पटरी मार्ग गंतव्य को डग भर रहे हैं।

    अब तक करीब ढाई करोड़ श्रद्धालु रवाना

    11 जुलाई से शुरू हुए कांवड़ मेले में अब तक करीब ढाई करोड़ श्रद्धालु गंगाजल लेकर गंतव्य को रवाना हो चुके हैं। 17 जुलाई को पंचक खत्म होते ही धर्मनगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार को सर्वाधिक 48 लाख शिवक्त गंगाजल लेकर रवाना हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड और आसपास के गंगा घाटों पर भगवा लहर दिख रही है। भीड़ के चलते घाटों पर तिल रखने की जगह नहीं है। चहुंओर हर-हर महादेव, बम-बम भोले की गूंज सुनायी पड़ रही है। कांवड़ बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है। डाक कांवड़ के वाहनों का रैला हरिद्वार में जुटने लगा है। बैरागी कैंप पार्किंग डाक कांवड़ वाहनों से भरने लगी है।

    बाइकर्स कांवड़ यात्री केवल हाईवे ही नहीं अंदरुनी मार्गों पर भी नजर आ रहे हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र की पार्किंग दोपहिया वाहनों से खचाखच भरी है। वाहनों पर भगवा पताका लहरा रहे हैं। शनिवार को अलकनंदा और पंतद्वीप पार्किंग भगवा रंग में रंगी दिखी।

    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। हालांकि डाक कांवड़ के वाहन फर्राटा भर रहे हैं। इनके बीच कुछेक यात्री वाहन और आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में लगे वाहनों की आवाजाही भी दिख रही है। आगामी दिनों में हाईवे पर डाक कांवड़ यात्रियों का पूरी तरह कब्जा हो जाएगा।