दिल्ली के युवक उठाई 121 लीटर गंगाजल की कांवड़, देखने वालों की लग गई भीड़
धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली के नरेला निवासी राहुल कुमार ने 121 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ उठाई। यह राहुल की चौथी कांवड़ यात्रा है और वह हर वर्ष कांवड़ यात्रा करेंगे। उनकी इस अनोखी आस्था की चर्चा इंटरनेट पर हो रही है। राहुल की यह अनोखी आस्था इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही है।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के दौरान एक अनोखे भक्त की कहानी सामने आई है। दिल्ली के नरेला निवासी राहुल कुमार ने 121 लीटर गंगाजल से भरी कांवड़ उठाई है। राहुल कांवड़ को लेकर दिल्ली के लिए चल दिया है।
राहुल के अनुसार यह उसकी चौथी कांवड़ यात्रा है, जिसमें वह पहले से अधिक गंगा जल लेकर चल रहा है। पिछले वर्ष उन्होंने 101 लीटर गंगाजल उठाया था, जबकि इस बार वह अपने संकल्प को और दृढ़ करते हुए 121 लीटर जल लेकर निकले हैं।
राहुल की यह अनोखी आस्था इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही है। इस पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।