Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra: हरिद्वार में डीजे कंप्टीशन में अश्लील इशारे, पुलिस से नोकझोंक; जमकर हंगामा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:04 PM (IST)

    Kanwar Yatra 2025 हरिद्वार जिले के नारसन में कांवड़ यात्रियों द्वारा सड़क पर डीजे लगाकर अश्लील फब्तियां कसने और जाम लगाने के कारण पुलिस ने युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी गाजियाबाद के निवासी हैं और इन्होंने बुलंदशहर के डीजे पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी । पुलिस ने शांति भंग में इनका चालान किया।

    Hero Image
    पुलिस ने इनका शांति भंग में चालान किया है। File

    जासं, नारसन। कस्बे में देर रात को दो कांवड़ यात्रा के डीजे कंप्टीशन में अश्लील इशारे किए गए। पुलिस के रोकने पर डीजे वालों की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हो गई। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा। इसी दौरान नीचे गिरकर दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए। पुलिस ने एक डीजे में शामिल किन्नर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पुलिस की कार्रवाई होते देख मौके से डीजे लेकर दूसरे कांवड़ यात्री भाग निकले। बुधवार की देर रात नारसन कस्बे में मोहम्मदपुर जटगांव के कट के पास सड़क पर उप्र के बुलंदशहर का डीजे राजपूत तथा गोस्वामी डीजे सिहानी गाजियाबाद, उप्र के बीच कंप्टीशन हो रहा था। कंप्टीशन के दौरान गोस्वामी डीजे सिहानी गाजियाबाद में शामिल कांवड़ यात्री डीजे पर चढ़कर अश्लील इशारे करने लगे।

    साथ ही माइक पर राजपूत डीजे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें उकसाने लगे। देखते ही देखते हाईवे पर भीड़ बढ़ने के साथ ही जाम लगना शुरू हो गया। इसी बीच इसकी भनक लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला तनावपूर्ण होते देख गोस्वामी डीजे संचालकों को वहां से निकलने के लिए कहा। डीजे में शामिल युवकों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया।

    इसी बीच डीजे में शामिल एक किन्नर ने पुलिस से अभद्रता कर दी। इसके बाद उसके तीन साथी भी पुलिसकर्मियों के साथ नोकझोंक करने लगे। जिस पर पुलिस ने लाठी फटकार दी। पुलिस के लाठी फटकारते ही मौके पर हड़कंप मच गया। राजपूत डीजे में शामिल युवक वहां से निकल लिए। पुलिस ने मौके से किन्नर नेहा समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

    वहीं इस दौरान एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी चोटिल हुए। पुलिस ने इस मामले में कुशल कुमार, हिंमाशु, संगम और किन्नर नेहा निवासी नूरनगर सिहानी गाजियाबाद, उप्र का शांतिभंग में चालान कर दिया है।